बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, क्योंकि दर्शकों ने रणबीर कपूर को आखिरी बार डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की सुपरहिट फिल्म ‘संजू’ में देखा था। फिल्म ‘संजू’ के बाद से रणबीर कपूर की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं आई है।
रणबीर अपनी फिल्म ‘शमशेरा’ से लंबे वक्त के बाद बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। एक्टर की ये फिल्म 18 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। लेकिन देश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को ध्यान में रखते हुए फिल्म निर्माता शमशेरा को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार फिल्म निर्देशक करण मल्होत्रा ने फिल्म की रिलीज को लेकर कहा, “यह पूरी तरह से मेकर्स का फैसला है कि वो कहां पर अपनी फिल्म रिलीज करेंगे? ये आदित्य चोपड़ा की फिल्म है और वो मेरे जीवन में अब तक के सबसे सक्रिय निर्माता हैं। वो अच्छे से जानते हैं और मैंने इस बारे में सब कुछ उनके ऊपर छोड़ दिया है। मुझे क्रिएटिव काम करने में मजा आता है। मैंने अपनी समझ के मुताबिक एक अच्छी फिल्म बनाई है। यह कब रिलीज होगी, यह फैसला आदित्य चोपड़ा का है। मेरे निर्माता ने मुझे फिल्म के दौरान पूरी फ्रीडम दी, जिसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं।”
फिल्म के लिए उत्साहित हैं करण मल्होत्रा
करण मल्होत्रा ने आगे कहा है कि, “मैं भी शमशेरा को देखने के लिए उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि, यह जल्द ही रिलीज हो जाएगी। हालांकि मैं यह बता देना चाहता हूं कि, शमशेरा की रिलीज के बारे में कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी है, क्योंकि सही वक्त पर ही मेकर्स इसकी रिलीज का ऐलान करेंगे।”
बता दें कि, फिल्म ‘शमशेरा’ एक बिग बजट पीरियड-एक्शन फिल्म है। अपने करियर में रणबीर कपूर पहली बार डबल रोल कर रहे हैं। इसमें वो एक डाकू और उसके बेटे का रोल करेंगे। फिल्म की कहानी 19वीं शताब्दी की है। निर्देशक करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में रणबीर के अलावा संजय दत्त, वाणी कपूर भी लीड रोल में हैं।