पैन इंडिया फिल्मों ने फिल्म इंडस्ट्री की कमाई में कई गुना इजाफा कर दिया है। हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और कई बार बांग्ला और मराठी में एक साथ रिलीज होने वाली पैन इंडिया फिल्मों के सामने एक बड़ा दर्शक वर्ग होता है। इसके साथ ही विदेशों में भी फिल्म की अच्छी खासी कमाई हो जाती है।
जैसा कि सभी जानते हैं कि इस वक्त दो फिल्मों ने पूरे देश में धूम मचा रखा है. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘बाहुबली’ फेम निर्देशक एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’। ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने रिलीज के बाद 28 दिनों में वर्ल्डवाइड 330 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, जबकि ‘आरआरआर’ ने रिलीज के बाद 16 दिनों में 700 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली रॉकिंग स्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ राजामौली की फिल्म के निम्नलिखित 5 प्रमुख रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं?
पहला रिकॉर्ड:- ओपनिंग डे कलेक्शन
एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ रिलीज के पहले ही दिन अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कर ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 257 करोड़ रुपए का कारोबार किया, जो कि एक रिकॉर्ड है।
14 अप्रैल को रॉकिंग स्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ रिलीज हो रही है। इस फिल्म के पहले चैप्टर की सफलता को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि दूसरा चैप्टर भी बेहतर प्रदर्शन करेगा.लेकिन क्या ये आरआरआर के ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा? ये देखने वाली बात होगी।
दूसरा रिकॉर्ड:- हिंदी वर्जन कलेक्शन
फिल्म ‘आरआरआर’ पैन इंडिया हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कारोबार तेलुगू वर्जन से किया है। ओपनिंग डे पर फिल्म की कुल कमाई 70 फीसदी हिस्सा तेलुगू वर्जन से हासिल हुआ था, लेकिन फिल्म ने हिंदी पट्टी में भी जमकर कमाई की है। ओपनिंग डे पर हिंदी वर्जन से 20 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ है।
ऐसे में ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के सामने चुनौती और अवसर दोनों है कि वो 20 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार करके अपने नाम नया रिकॉर्ड दर्ज करा सके।
तीसरा रिकॉर्ड:- ओपनिंग वीक कलेक्शन
फिल्म ‘आरआरआर’ ओपनिंग वीक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी बड़ी फिल्म है। इसने पहले वीक में 477 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसमें तेलुगू से 298.51 करोड़ रुपए, हिंदी से 132.59, तमिल से 33.3 करोड़ रुपए, मलयालम से 11.95 और कन्नड से 1.15 करोड़ रुपए की कमाई हुई है।
भारत की टॉप 5 हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्मों में 1031 करोड़ रुपए के साथ बाहुबली 2 पहले नंबर पर, जबकि 418 करोड़ के साथ बाहुबली 1 दूसरे पर था लेकिन आरआरआर ने 477 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके बाहुबली 1 का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब देखना होगा कि पैन इंडिया रिलीज हो रही रॉकिंग स्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ इस आंकड़े को पार करके ये रिकॉर्ड अपने नाम कर पाती है या नहीं?
चौथा रिकॉर्ड:- वीकली लाइफटाइम कलेक्शन
फिल्म ‘आरआरआर’ के हिंदी वर्जन ने पहले वीक में 132 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इस तरह ये फिल्म पहले वीक में हिंदी वर्जन से कमाई करने वाली दूसरी बड़ी फिल्म बन गई है। इससे पहले राजमौली की फिल्म ‘बाहुबली’ के पहले पार्ट के नाम पर ये रिकॉर्ड था।
यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर’ के सामने ये रिकॉर्ड भी अहम है। यदि वो ‘आरआरआर’ के नाम पर दर्ज इस रिकॉर्ड को तोड़कर पहले वीक में हिंदी वर्जन से 132 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लेती है, तो बाहुबली के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी।
पांचवां रिकॉर्ड:- फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
25 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘आरआरआर’ को सिनेमाघरों में 16 दिन हो चुके हैं। इस फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 969 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। दूसरा वीक खत्म होने के साथ ही ये आंकड़ा 1000 करोड़ रुपए को पार कर जाएगा। ऐसे में ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के सामने ये रिकॉर्ड तोड़ना भी अहम है।