बॉलीवुड अदाकारा पूनम ढिल्लों की बेटी जल्द बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. पूनम की बेटी पालोमा ठाकेरिया ढिल्लों बॉलीवुड में सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल के साथ डेब्यू करेंगी. दोनों एक्टर्स फिल्म में रोमांस करते हुए नजर आएंगे. खास बात ये है कि दोनों राजश्री प्रोडक्शन के बैनल तले फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले हैं. इस खबर से फैंस काफी खुश हैं. लोग जल्द ही दोनों को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं.
बता दें कि इस फिल्म के बारे में राजश्री ने खुद सोशल मीडिया पर बताया है. ये फिल्म सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस. बड़जात्या के निर्देशन में बननेवाली है. इस फिल्म से अवनीश भी निर्देशन में डेब्यू करने वाले हैं. ये फिल्म राजश्री प्रोडक्शन की 59वीं फिल्म होगी और जुलाई 2022 में मुंबई में फ्लोर पर जाएगी. फिलहाल फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया है पर कहा जा रहा है कि ये आज के दौर की प्रेम कहानी होगी, जो भव्य डेस्टिनेशन वेडिंग को लेकर होगी.
तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि ये फिल्म मॉर्डन रिलेशनशिप पर आधारित होने वाली है जो लैविश डेस्टिनेशन वेडिंग को दर्शाने वाली है. पोलोमा के डेब्यू करने की न्यूज पूनम ने अपने इंस्टा पर शेयर की. इसपर कई बॉलिवुड के सिलेब्रिटीज ने बधाई देते हुए कमेंट किए. टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और अल्का याग्निक जैसे सिलेब्स ने पालोमा को उनके डेब्यू पर शुभकामनाएं दीं. साथ ही पूनम के फैंस ने भी उनकी बेटी के डेब्यू पर बधाई दी है.
पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा अपनी ग्लैमरस फोटो को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. लुक्स में वो अपनी मां पर गई हैं.राजवीर पिता सनी देओल और पालोमा की मां पूनम ढिल्लों साथ में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. सनी और पूनम ने फिल्म ‘सोनी महिवाल’, ‘समुंदर’ और ‘सबेरे वाली गाड़ी’ में साथ काम किया था. उनकी जोड़ी उस जमाने में काफी फेमस थी.
View this post on Instagram
1984 में दोनों दिग्गज कलाकारों की फिल्म ‘सोनी महिवाल’ उस जमाने की हिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को सनी देओल और पूनम ढिल्लों ने अपनी एक्टिंग और जबसदस्त केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीता था. इस फिल्म को न सिर्फ फैंस पसंद करते हैं, बल्कि इसे आज भी कल्ट रोमांटिक फिल्मों के तौर पर याद किया जाता है.