गैस सिलेंडर पर मिलने लगी हैं 200 रुपए की सब्सिडी -यहाँ से आप पता कर सकते हैं आपको मिलेगी या नहीं ?

Shilpi Soni
3 Min Read

केन्द्र की मोदी सरकार ने करीब 9 करोड़ लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने शनिवार को एलपीजी गैस सिलेंडर पर 200 रुपये सब्सिडी का ऐलान किया है। यह सब्सिडी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को मिलेगी। बता दें कि सब्सिडी सालाना 12 सिलेंडर पर दी जाएगी।

सब्सिडी किसे मिलती है?

बता दें कि एलपीजी पर सब्सिडी आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लोगों को दी जाती है। जिन लोगों की सालाना आय 10 लाख रुपये या उससे ज्यादा है उन्हें सब्सिडी नहीं दी जाती। इस सालाना 10 लाख रुपये की वार्षिक आय की गणना पति और दोनों की आय को मिलाकर की जाती है। भारत के सभी राज्यों में एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी भी अलग-अलग है।

कैसे चेक करें सब्सिडी?

  • आपको सबसे पहले http://mylpg.in/ पर जाना है।
  • फिर आपको अपने LPG सर्विस प्रोवाइडर को चुनना है और ‘ज्वाइन DBT’ पर क्लिक करना है।
  • यदि आपके पास आधार नंबर नहीं है तो DBTL ऑप्शन में शामिल होने के लिए अन्य आइकन पर क्लिक कीजिए।
  • अब आपको अपने LPG प्रोवाइडर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • यहां पर एक कंप्लेंट बॉक्स ओपन होगा, जहां पर आपको सब्सिडी का स्टेटस दर्ज करना है।
  • यहां पर आपको सब्सिडी से संबंधित PAHAL पर क्लिक करके आगे बढ़िए।
  • अब ‘सब्सिडी नॉट रिसिव्ड’ आइकन पर स्क्रॉल करें।
  • अब 2 ऑप्शन के साथ एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा, यानी कि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG आईडी।
  • यहां पर आपको दाईं ओर दिए गए स्पेस में 17 डिजिट की LPG आईडी दर्ज करनी है।
  • अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाले और कैप्चा कोड पर क्लिक कीजिए और आगे बढ़िए।
  • अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा।
  • अगले पेज पर जाने के बाद अपनी ईमेल आईडी दर्ज कीजिए और एक पासवर्ड क्रिएट कीजिए।
  • ईमेल आईडी पर एक एक्टिवेशन लिंक आएगा। उस लिंक पर क्लिक कीजिए।
  • जब यह प्रोसेस पूरा हो जाता है तो उसके बाद आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।
  • फिर दोबारा http://mylpg.in अकाउंट में लॉगिन कीजिए और पॉपअप विंडो में LPG अकाउंट से लिंक आधार कार्ड के
  • साथ अपने बैंक को दर्ज करें।
  • वेरिफिकेशन के बाद अपनी रिक्वेस्ट सबमिट कीजिए।
  • अब व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री / सब्सिडी ट्रांसफर पर टैप कीजिए।

मई में LPG की कीमत बढ़ाई गई थी

बता दें कि इस समय देशभर में घरेलू गैस के लिए आम जन को 1000 से 1100 से रुपये के बीच में चुकाना पड़ रहा है। इस महीने मई में घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो सिलेंडर) की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद घरेलू सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *