सर्दियों आ चुकी है सर्दियों के मौसम के मज़े सब ले रहे हैं। इस बीच स्कूलों में भी इसका आनंद दोगुना करने के लिए सर्दियों की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। हर साल दिसंबर के महीने में ठंडी की छुट्टियां दी जाती है तू है। हाल ही में सरकार के द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार सर्दी की छुट्टियों स्कूल और कॉलेज के लिए घोषित कर दी गई है।आज हम यहाँ स्कूल की छुट्टी के बारे में पूरी जानकारी लोगों तक पहुंचाने वाले हैं। सर्दी के मौसम में सरकार द्वारा जारी किये गए आदेशों को देखते हुए स्कूल और कॉलेज में दी गई छुट्टियों के बारे में पूरी तरीके से जानकारी के लिये यह आर्टिकल काफी फायदेमंद साबित होगा।
बढ़ती ठंड के कारण सरकार ने प्राइवेट स्कूल कॉलेज के साथ साथ कई सरकारी संस्थानों को आदेश जारी कर दिया है कि इस ठंड में स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। केंद्र सरकार से आदेश आने के बाद सभी स्कूलों में इस बात की घोषणा भी कर दी गई है। इसकी वजह से बच्चों को अपनी पढ़ाई घर पर ही जारी रखना होगा। लोगों के मन में छुट्टियों को लेकर कई सवाल सामने आए हैं जैसे स्कूल कब तक छुट्टी देगा और स्कूलों को कब खोला जाएगा। इस बात की आधिकारिक जानकारी अब तक सामने नहीं आयी है इसलिए इस बात पर कुछ भी कहना अभी संभव नहीं है।
खबरों की मानें तो केंद्र सरकार द्वारा कई राज्यों में बढ़ती सर्दी के कारण जनवरी के महीने के दूसरे सप्ताह में स्कूल खोले जाएंगे। इससे पहले सभी स्कूल कॉलेज में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। दक्षिण क्षेत्रों में कई राज्यों में भारी वर्षा होने की वजह से एकाएक ठंड बढ़ गई है। जिसकी वजह से बच्चों को हो रही तकलीफ को देखते हुए केंद्र सरकार ने बच्चों को छुट्टी देने की घोषणा की है। बच्चों को छुट्टी उनकी सुरक्षा के लिए दी जा रही है। यह फैसला केंद्र सरकार तथा स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त रूप से लिया गया है।