भगवान ने प्यार एक ऐसी चीज बनाई है.जो मिलती है तो दिल को बड़ी खुशी मिलती है. ऐसा लगता है इस दुनिया में आने का हमारा मकसद पूरा हो गया. हमारा दिमाग हमेशा शांत रहता है और हम हमेशा पॉजिटिव ही सोचते हैं. लेकिन जब इसी प्यार में धोखा मिलता है. मानो कि उसके लिए दुनिया ही खत्म हो गई. आज हम आपके पास प्यार में धोखा खाई हुई एक महिला की सच्ची घटना लेकर आए हैं…
जब हमसे कोई प्यार करता है. तो उसके लिए सब कुछ न्योछावर करने की इच्छा होती है. लेकिन जब इसी प्यार में धोखा होता है तो हम पूरी तरह से टूट जाते हैं. एक-एक दिन मुश्किल से कटता है. और यही सोचता रहता है कि उसने ऐसा किया तो क्यों किया. और बदला लेने की इच्छा जागृत होती है.आज हम आपको एक ऐसी महिला से मिलाने जा रहे हैं जिसने अपने धोखेबाज प्रेमी से बदला लेने के लिए बड़ा ही अनोखा तरीका चुना.
प्यार में धोखा खाई महिला ने धोखेबाज प्रेमी को सबक सिखाने के लिए उसका विज्ञापन न्यूज़ पेपर में छपवा दिया.ऑस्ट्रेलिया का एक लोकल अखबार ‘मैके एंड विटसंडेज’ में हाल ही में एक विज्ञापन छपा है जिसे पढ़कर लोगों के होश उड़ गए. इस विज्ञापन में एक महिला ने अपने धोखेबाज बॉयफ्रेंड को खूब खरी-खोटी सुनाई.
महिला का यह अनोखा बदला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों को महिला की यह सूझबूझ बहुत अच्छी लगी. लोगों ने इस धोखेबाज व्यक्ति के बारे में और जानकारी मांगने लगे. सोशल मीडिया पर लोगों को महिला का अपने धोखेबाज बॉयफ्रेंड से बदला लेने का यह अंदाज बड़ा पसंद आया। यदि आपको याद हो तो भारत में इसके पहले कई नोटों पर सोनम गुप्ता बेवफा है बड़ा वायरल हुआ था.