World Fastest Train : दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली रेलगाड़ी, स्पीड देखकर हो जायेंगे हैरान

Durga Pratap
4 Min Read

World Fastest Train : आपने अपने जीवन में कई बार अपना सफर तय करने के लिए ट्रेनों से यात्रा की होगी तो आपने देखा होगा कि आप किसी भी एक्सप्रेस में सफर कर ले लेकिन अगर ट्रेन को सिग्नल नहीं मिला है तो वह कहीं भी रुक जाएगी जिसके कारण आपका समय बहुत ज्यादा बर्बाद हो जाता है। तभी आप सोचते होंगे कि काश कोई ऐसी रेलगाड़ी होती जो कहीं नहीं रुकती और आपको जल्द ही अपने स्टेशन पर पहुंचा देती। तो चलिए आज हम आपको ऐसी ही रेलगाड़ियों के बारे में बताएंगे जो बहुत तेज रफ्तार से अपने सफर को तय करती हैं।

शंगाई मैगलेव ट्रेन

शंगाई मैगलेव ट्रेन भारत के पड़ोसी देश चीन में चलाई जाती है। यह ट्रेन शंगाई के पुडोंग एयरपोर्ट को लॉन्गयांग रोड स्टेशन से जोड़ने का काम करती है। इसकी स्पीड की बात की जाए तो यह 460 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपना सफर तय करती है। अगर भारत की बात करें तो नोएडा से इलाहाबाद का रास्ता 700 किलोमीटर का है इस सफर को तय करने के लिए एक्सप्रेस ट्रेन 10 से 12 घंटे लेती है लेकिन अब अगर इस ट्रेन को यहां चला दिया जाए तो यह सफर सिर्फ डेढ़ से 2 घंटे में तय किया जा सकता है।

World Fastest Train

इसमें है यह खासियत

शंगाई मैगलेव ट्रेन में लोहे के पहिए देखने को नहीं मिलेंगे क्योंकि यह मैग्नेटिक लैविटेशन से चलाई जाती है। आसान भाषा में बताएं तो आपको यह ट्रेन पटरी से थोड़ी ऊपर हवा में चलती हुई दिखाई देगी क्योंकि इसमें मैग्नेटिक प्रभाव होता है और चुंबकीय प्रभाव के कारण ट्रेन इधर से उधर नहीं हो सकती है जिसके कारण यह तेज रफ्तार में बिना किसी आवाज के अपने सफर को तय कर लेती है।

जर्मनी में भी है तेज रफ्तार वाली ट्रेने

सबसे पहले यह तकनीक जर्मनी में ही आई थी जिसके बाद चीन ने भी इस तकनीक को अपना लिया। इस ट्रेन की मदद से यात्री अपना सफर बहुत कम समय में और साथ ही बहुत आराम के साथ पूरा कर सकते हैं। चीन में यह ट्रेन पिछले एक दशक से चलाई जा रही है। हालांकि चीन में अभी 600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने वाली ट्रेन भी बना ली है लेकिन वह पैसेंजर ट्रेन नहीं है जिसके कारण अभी शंगाई मैगलेव को ही सबसे तेज रफ्तार वाली पैसेंजर ट्रेन का ख़िताब मिला हुआ है।

ट्रेन के बारे में जानकारी

शंगाई मैगलेव रेलगाड़ी की लंबाई करीब 153 मीटर, इसकी ऊंचाई 4.2 मीटर और चौड़ाई 3.7 मीटर है। एक बार में इस ट्रेन से 576 यात्री यात्रा कर सकते है। इस ट्रेन में 3 तरह के कोच रखे गए हैं जिसमें पहला है फर्स्ट क्लास, दूसरा है सेकंड क्लास और तीसरा है एंड सेक्शन। अगर किसी भी यात्री को इस ट्रेन से अपना सफर तय करना है तो उसके लिए उसे प्री-बुकिंग करवानी पड़ती है। इस ट्रेन का आनंद लेने के लिए अन्य देशों के यात्री भी चीन जाते है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *