Big Boss 16 में नज़र आएंगे पुराने कंटेस्टेंट , ये सितारे आएंगे नज़र

Smina Sumra
4 Min Read

Bigg Boss 16 Contestants: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के ऑन एयर होने की तारीख अब बहुत ही नजदीक आ गई है, दूसरी तरफ इस चर्चित रियलिटी शो को लेकर फैन्स की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में कलर्स ने शो (Bigg Boss 16 teaser) नए टीजर जारी किए हैं.

जिसमें सलमान खान खुद कहो रहे हैं कि अबकी बार का बिग बॉस सबसे अलग होगा। इससे यह बात साफ हो गई है कि बिग बॉस 16 के फॉर्मेट में कोई बहुत ही बड़ा बदलाव होने वाला है। इसी के साथ ही एक खबर ये भी है कि शो (Bigg Boss 16 Contestants) में पुराने सीजन्स के कंटेस्टेंट भी एंट्री ले सकते हैं। यानि कि अब बिग बॉस के घर के एक्स सदस्य भी शो में हल्ला मचाते हुए नजर आ सकते हैं।

1 अक्टूबर से Bigg Boss 16 (Bigg Boss 16 Starting Date) की शुरुआत हो रही है। मुनव्वर फारूखी, टीना दत्ता, मान्या सिंह, शिविन नारंग, मदिराक्षी मंडुले आदि कंटेस्टेंट के नाम कन्फर्म हो चुके हैं, जबकि कई और भी नाम इसमें जुड़ने बाकी हैं। शो के एक्स कंटेस्टेंट के लिए जो नाम सामने आ रहे हैं उनमें अभी तक पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है, लेकिन संभावना है कि नीचे बताए गए एक्स कंटेस्टेंट (Bigg Boss 16 Contestants) में से बिग बॉस 16 में एंट्री ले सकते हैं-

आसिम रियाज
बिग बॉस सीजन 13 में नजर आए आसिम रियाज काफी पॉपुलर रहे थे। इस बार आसीन बतौर सीनियर बिग बॉस के घर में एंट्री कर सकते हैं।

रुबीना दिलैक

पूर्व बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे झलक दिखला जा के दसवें सीजन में अपना परफॉर्मेंस दे रही है। रुबीना को लेकर भी यह सुनने में आया है कि वह इस साल बिग बॉस (Bigg Boss 16) के सीजन में नजर आ सकती है।

राखी सावंत

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत का नाम बिग बॉस के लिए सबसे पॉपुलर नेम है। राखी लगातार दो सीजन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुकी है और उनकी पॉपुलरिटी को केंद्र में रखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार भी वह शो में नजर आ सकती है।

विंदू दारा सिंह

विंदू दारा सिंह बिग बॉस सीजन 3 में बतौर कंटेस्टेंट थे और सीजन 13 में उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट किया था। बिग बॉस के घर में दो बार नजर आ चुके पुराने खिलाड़ी विंदू दारा सिंह इस बार एक्स सदस्य के रूप में नजर आ सकते हैं।

गौहर खान

बिग बॉस 14 सीजन में एक सीनियर के तौर पर नजर आने वाली गौहर खान के इस बार एक्स कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आने की संभावना बनी हुई है।

करण कुंद्रा
बिग बॉस 15 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाले करण कुंद्रा काफी पॉपुलर सदस्य थे। इस बार करण कुंद्रा के सीनियर कंटेस्टेंट् शो में नजर आ सकते है।

हिना खान
बिग बॉस सीजन 14 में नजर आने वाली ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम हिना खान बिग बॉस के स्पेशल गेस्ट में भी दिखाई दे चुकी हैं, इसलिए उनके एक्स सदस्य के तौर पर इस बार भी आने की संभावना है।

बहरहाल, कलर्स की ओर से अब तक इस बारे में कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन जैसे जैसे इस मोस्ट अवेटिंग पॉपुलर रियलिटी शो के ऑन एयर होने का समय नजदीक आ रहा है, मुमकिन है कि जल्द ही शो (Bigg Boss 16 Contestants)के बारे में कोई और बड़ा खुलासा भी किया जा सकता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *