नए अवतार में लॉन्च होने जा रही YAMAHA RX100, एक बार फिर करेगी सड़कों पर राज

Durga Pratap
2 Min Read

इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में अब तक की सबसे आइकॉनिक मोटरसाइकल रह चुकी YAMAHA RX100 दुबारा लॉन्च होने वाली है। हर उम्र के लोग इस बाइक के दीवाने हैं। जी हां दोस्तों यामाहा की शानदार बाइक ने फिर से इंडियन टू व्हीलर मार्केट में कदम रखने की तैयारी कर ली है।

हाल ही में खबर सुनने में आई है कि यामाहा मोटर इंडिया के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने बताया है कि आने वाले समय में YAMAHA RX100 को नए अवतार में पेश किया जा सकता है। माना जा रहा है कि कुछ कॉस्मेटिक बदलावों और नए इंजन के साथ लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली 100 सीसी बाइक यामाहा आरएक्स100 फिरसे सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी।

YAMAHA RX100

हाल ही में पब्लिश हुई खबर के अनुसार यामाहा की आइकॉनिक बाइक भारत में री-लॉन्च हो सकती है। इसके बाद से ही लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यामाहा मोटर इंडिया के चेयरमैन ने बताया कि हम RX100 को वापस लाना चाहते हैं, जिसमें बीएस6 इंजन होगा। इसे बेहतर स्टाइल और फीचर्स के साथ लॉन्च करना बड़ी चुनौती है। हो सकता है कि इसे साल 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है।

हर उम्र के लोगों की पसंद है YAMAHA RX100

आपको बता दें कि YAMAHA RX100 को साल 1985 में इंडिया में लॉन्च किया गया और साल 1996 तक इसका प्रोडक्शन चला। इसके बाद इस बाइक की भारत में बिक्री बंद हो गई। गांव से लेकर महानगरों तक हर उम्र के लोगों के बीच यह बाइक काफी पॉपुलर थी। इसकी स्पीड और ईजी हैंडलिंग के चलते लोग इसे खूब पसंद करते थे। आज भी काफी लोगों ने इसे शौकिया तौर पर रखा हुआ हैं।

अगर आने वाले समय में यह बाइक भारत में फिरसे लॉन्च होती है तो निश्चित रूप से 100 सीसी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग हीरो स्प्लेंडर की बिक्री प्रभावित होगी। भारत में यामाहा आरएक्स100 का आना कई लोगों के लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *