नेटफ्लिक्स पर यामी गौतम की फिल्म ने मचाया धमाल, बॉलीवुड में फैली सनसनी

Muskan Baslas
3 Min Read

Yami Gautam New Film : फेयर एंड लवली के विज्ञापन से यामी गौतम ( yami gautam )  का चेहरा हर कोई जान गया था. यामी गौतम फेयर एंड लवली की पहचान बन चुकी थी. हालांकि बाद में इस क्रीम का नाम बदलकर ग्लो एंड लवली रख ( yami gautam advertisement ) दिया गया था. यामी गौतम टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा है. हाल ही में उनकी एक फिल्म चोर निकल के भागा टीवी स्क्रीन पर ना रिलीज होकर नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा रही है

आपको बता दें इस फिल्म में यामी गौतम के साथ सनी कौशल ( yami gautam and sani kaushal ) भी है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ( yami gautam new film on netflix  )  पर ही दिखाई जाएगी. गुरुवार को इस फिल्म की रिलीज डेट बतायी गयी थी. फिल्म की रिलीज बड़े पर्दे पर पिछली साल की दिवाली को रखी गई थी. उस वक्त इस फिल्म के कई ट्रेलर ( yami gautam new film chor nikal ke bhaga ) भी रिलीज किए गए थे लेकिन किसी कारणवश यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी.

फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट भी फिर से जारी कर दी गई है. यह फिल्म इसी साल 24 मार्च को रिलीज की जाएगी. आपको बता दें कि “चोर निकल के भागा” फिल्म एक थ्रिलर है. इस फिल्म में यामी गौतम ने एयर होस्टेस ( yami gautam as air hostess ) की भूमिका निभाई है. वहीं दूसरी ओर सनी कौशल एक ट्रैवलर बने हैं कहानी कुछ इस प्रकार है कि इस फिल्म में प्लेन हाईजैक होना दिखाया गया है.

इस घटना में सनी घायल हो जाते हैं तभी हीरो और हीरोइन की केमिस्ट्री बनती है. इस फिल्म की ज्यादातर स्टोरी 40,000 फुट की ऊंचाई पर दिखाई गयी है. हालांकि बाकी फिल्म में काफी सस्पेंस भी है. डायरेक्टर अजय सिंह के निर्देशन तले बनी इस फिल्म का लेखन अमर कौशिक ने किया है.

शरद केलकर भी इस फिल्म के मुख्य किरदार बने हैं जिन्होंने विलेन की भूमिका निभायी है.

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स पर यामी गौतम की यह पहली फिल्म है. सनी कौशल और उनकी जोड़ी को लोगों ने ट्रेलर में काफी पसंद भी किया है. इससे पहले वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी फिल्में कर चुकी हैं जो हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी.

 

फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट फाइनल है. अब देखना यह है कि इस रिलीज डेट पर भी यह फिल्म रिलीज हो पाती है या आगे टाल दी जाती है. आपको बता दें सनी कौशल, विकी कौशल के भाई हैं जो टीवी पर पहले से ही काफी सक्रिय थे. इनकी कई फिल्म नेटफ्लिक्स पर आ चुकी हैं.

Read More : 

सुम्बुल तौकीर खान ने मारी बाजी, बिग बॉस 16 से पहुंची सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *