आपकी भी होने वाली है अरेंज मैरिज, तो ससुराल पक्ष को ऐसे करें पहले से ही इंप्रेस

Deepak Pandey
4 Min Read

जब आपको अरेंज मैरिज के लिए कहा जाता है या फिर आप खुद ही अरेंज मैरिज करने का फैसला करते हैं तो आप जरूर यही चाहेंगे कि आपके पार्टनर की फैमिली आपको पसंद करे और आपको अडोर करे। फिर भी, अधिकांश माता-पिता के लिए, इस तथ्य को स्वीकार करना कि वे अपना बच्चा आपको दे रहे हैं, एक कठिन संभावना हो सकती है। इस वजह से यदि आप अपने परिवार और अपने पार्टनर के परिवार को एक दूसरे के साथ घुलने मिलने में मदद कर पाएं तो चीजें बेहतर और अच्छी हो सकती हैं। ऐसे में हो सकता है कि आप भी अपने पार्टनर के परिवार के साथ घुलने मिलने के तरीकों के बारे में सोच रहे हों। अगर हां तो यहां दी गईं कुछ टिप्स आपके बहुत काम आएंगी।iThink: Lessons I learned from my parents' arranged marriage - The Morning  Call

परिवार के लिए बनाए स्वादिष्ट व्यंजन
यह समय है कि आप अपने हाथों का जादू चलाएं और अपने परिवार और पार्टनर के परिवार को कुछ स्वादिष्ट बना कर खिलाएं या फिर कुछ ऐसा बनाएं जो आपकी सिगनेचर डिश है। अगर आप एक महिला हैं तो ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है, अपने ससुराल वालों को जानने का और समझने का। वहीं अगर आप पुरुष हैं तो अपने ससुराल वालों को कंविंस करने का ये बहुत ही अच्छा तरीका है और इससे उन्हें ये भी लगेगा कि आप अपनी होने वाली पत्नी का ख्याल भी रखेंगे। अपनी सासु मां के साथ बोन्डिंग बेहतर करने के लिए आप अपनी इस डिश की रेसिपी भी शेयर कर सकते हैं।What I learned from arranged marriages in India | by Jessica Iachia | Medium

सलीके से हो तैयार
आपको हमेशा पार्टी में जाने के मुताबिक तैयार होने की जरूरत नहीं है। हालांकि, अगर आप अपने ससुराल वालों के घर जा रहे हैं या फिर उनके किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे हैं या शॉपिंग पर ही क्यों ना जा रहे हों, हमेशा अपने ड्रेसिंग स्टाइल पर अधिक ध्यान रखें और अच्छे से तैयार हो कर जाएं। इस बात का ध्यान रखें कि शायद वह आपको अपने रिश्तेदारों के सामने दिखाएं और शॉ ऑफ करें। इस वजह से अपने सामान्य कपड़े जैसे कि ट्रैकपैंट्स, शॉर्ट्स की जगह ट्राउजर शर्ट या फिर सूट पहनें।Why an arranged marriage 'is more likely to develop into lasting love' |  Daily Mail Online

मां के साथ घूमने के लिए सासु मां को दें न्यौता
अगर आप चाहते हैं कि आपके ससुराल वाले आपके बारे में अच्छा सोचें और आपको लेकर उनके मन में कोई नकारात्मक विचार ना आए तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी मां और सासु मां को एक साथ समय बिताने के लिए कहें। आखिरकार, हम अपनी मां पर हमारी तारीफ करने का भरोसा कर सकते हैं। तो अपनी मां और सासु मां के लिए स्पा सेशन प्लान करें या फिर मेनिक्योर कराने के लिए भेजे ताकि वो एक साथ क्वालिटी समय बिता सकें और एक दूसरे को ज्यादा अच्छे से समझ सकें।3 Adorable ideas to break the ice in your arranged marriage | PINKVILLA

एक जरुरी सूचना

अपने होने वाले पार्टनर को उसकी फैमिली के सामने कभी भी क्रिटिसाइज ना करें। वरना अंजाम कुछ भी हो सकता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *