आप भी जाने वाले हैं चारधाम की यात्रा पर, तो ये जानकारी है बेहद जरूरी

Deepak Pandey
5 Min Read

चारधाम पर जा रहे श्रद्धालुओं को अब भीड़ भाड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि सरकार ने अब एक दिन में यात्रा पर जाने वाला यात्रियों की संख्या निर्धारित कर दी है. बता दें कि इस बार चारधाम यात्रा 3 मई से शुरू हो रही है. यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार ने पूरी तरह से तैयारियां कर ली हैं. जिसमें यात्रा के दौरान बेहताशा भीड़ से निपटना भी शामिल है. जिसके लिए प्रदेश सरकार ने चार धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों की दैनिक सीमा तय की है.30 अप्रैल को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, मान्यता है कि यहां विष्णुजी ने  की थी तपस्या | Badrinath Dham 2020 | Badrinath Dham Mandir Gate Opening  Dates Updates On Char Dham

यात्रा के लिए बनाए गए नियमों के मुताबिक, बद्रीनाथ में प्रतिदिन 15,000 तीर्थयात्री ही दर्शन कर सकेंगे. वहीं केदारनाथ में 12,000 और गंगोत्री में 7,000 तीर्थ यात्री ही एक दिन में दर्शन करने पहुंचेंगे. इसके अलावा यमुनोत्री में 4,000 तीर्थयात्रियों को ही एक दिन में दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी. बता दें कि यह व्यवस्था 45 दिनों के लिए की गई है. कोरोना महामारी शुरू होने के करीब दो साल बाद चारधाम यात्रा को लेकर लोगों के बीच भारी उत्साह देखा जा रहा है. इस बार भारी संख्या में लोगों के केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम में पहुंचने की संभावना है.

कब से शुरु हो रही है यात्रा 
बता दें कि आगामी तीन मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी. चारधाम यात्रा के लिए कपाट खुलने हेतु देव डोलियों का धामों के लिए प्रस्थान कार्यक्रम तय कर दिया गया है. बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई यानी शुक्रवार के दिन सुबह सवा छह बजे खुलेंगे. भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली के प्रस्थान का कार्यक्रम के अंतर्गत भैरव पूजा की तिथि 1 मई रविवार को है. भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली धाम प्रस्थान‌ 2 मई सोमवार सुबह 9 बजे होगा. वहीं 2 मई प्रथम पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी प्रवास रहेगा. 3 मई मंगलवार गुप्तकाशी से 8 बजे सुबह फाटा प्रस्थान और प्रवास रहेगा.

6 मई को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट

बता दें कि 4 मई बुधवार फाटा से सुबह 8 बजे गौरामाई मंदिर गौरीकुंड प्रस्थान और प्रवास गौरीकुंड रहेगा. 5 मई गुरुवार गौरीकुंड से सुबह 6 बजे भगवान की पंचमुखी डोली गौरीकुंड से श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान करेगी. 6 मई शुक्रवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुलेंगे. वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट 8 मई रविवार समय 6 बजकर 25 मिनट पर खुलेंगे. वहीं बद्री विशाल देवडोली प्रस्थान कार्यक्रम के तहत 6 मई शुक्रवार सुबह 9 बजे नृसिंह मंदिर जोशीमठ से आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी और तेलकलश गाडू घड़ा सहित ब्रद्रीनाथ धाम के रावल जी योगध्यान बदरी प्रस्थान एवं प्रवास पांडुकेश्वर रहेगा.

8 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

वहीं 7 मई शनिवार सुबह योग बद्री पांडुकेश्वर से आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी, रावल जी सहित देवताओं के खजांची कुबेर जी और भगवान के सखा उद्धव जी, गाडू घड़ा तेल कलश बद्रीनाथ धाम को पांडुकेश्वर से सुबह 9 बजे श्री बद्रीनाथ धाम को प्रस्थान करेंगे और बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगे. इसके बाद 8 मई सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर शीतकाल हेतु श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे.
Badrinath Dham- Badrinath Temple &: Yatra Information
मंदिर समिति ग़गोत्री और मंदिर समिति यमुनोत्री से मिली जानकारी के मुताबिक, गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तारीख 3 मई मंगलवार दोपहर 11.15 बजे है. यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तारीख 3 मई मंगलवार को दोपहर 12.15 बजे है. यमुना जी की डोली 3 मई को शीतकालीन गद्दी स्थल खुशीमठ (खरसाली) से प्रस्थान करेगी‌. इसके बाद पवित्र हेमकुंड साहिब और लोकपाल तीर्थ के कपाट रविवार 22 मई को को खुलेंगे.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *