इन दिनों ओटीटी का जमाना है। मंनोरंजन के लिए थिएटर पर डिपेंड रहने वाले दर्शक अब ओटीटी की राह पकड़ चुके हैं हालांकि ओटीटी पर रिलीज होने वाली सीरीज और फ़िल्मों को देखने के लिए वीकेंड का इंतजार करना पड़ता है, क्योंकि एक सीरीज कई एपिसोड में बनी होती है और चाहकर भी आप इसे एक रात में खत्म नहीं कर सकते। अगर आप ओटीटी पर कुछ ऐसा कंटेंट ढूंढ रहे हैं जिसे आप ऑफिस से आते जाते या ऑफिस के ब्रेक टाइम में देख सकें तो आपके लिए हमने एक लिस्ट तैयार की है।
जय माता दी
सुप्रिया पिलगांवकर, शिव और श्रिया पिलगांवकर अभिनीत शॉर्ट फिल्म ‘जय माता दी’ में मुंबई की जिंदगी के बारे में बताया गया है। नवजोत गुलाटी द्वारा निर्देशित इस शॉर्ट फिल्म में दो युवा साथ में रहने के लिए घर ढूंढते हैं। मुंबई में किराय का घर लेने के लिए दोनों विवाहित होने का नाटक करते हैं। लेकिन कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आता है जब उनसे विवाहित होने का प्रमाण मांगा जाता है।
खुजली
नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ अभिनीत 15 मिनट की यह फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है। फिल्म में जैकी श्रॉफ एक ऐसे कॉमन मैन के किरदार में है जिसे खुजली की समस्या है और वह उससे काफी परेशान है। फिल्म को सोनम नायर ने निर्देशित किया है।
पिन्नी
जिंदगी इन शॉर्ट सीरिज के जरिए नीना गुप्ता अभिनीत ‘पिन्नी’ फ्लिपकार्ट वीडियो ओरिजनल्स पर देखी जा सकती है। इस फिल्म की कहानी एक भारतीय गृहिणी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कि सबसे ज़्यादा अच्छी पिन्नी (इंडियन स्वीट डिश) बनाती है। नीना गुप्ता अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन ताहिरा कश्यप ने किया है।
जूस
शेफाली शाह की शॉर्ट फिल्म ‘जूस’ एक महिला केंद्रित फिल्म है। इसे आप प्राइम वीडियो पर मुफ्त में देख सकते हैं। ये एक मध्यमवर्गीय परिवार की कहानी है, जहां सभी पुरुष दोस्तों की एकसाथ महफिल जमती है और उन सभी की बीवियां गरमी से परेशान होते हुए भी किचन में खाना बना रही होती है। इसका निर्देशन नीरज घायवान ने किया है।
चटनी
डिज्नी हॉट स्टार पर आप इस फिल्म को मुफ्त में देख सकते हैं। फिल्म में टिस्का चोपड़ा ने उम्रदराज महिला का किरदार निभाया है। फिल्म ‘चटनी’ की कहानी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड है। अगर आपने इसे अब तक नहीं देखा है तो ऑफिस के टी ब्रेक में भी देखकर खत्म कर सकते हैं।
जहान
मृणाल ठाकुर की यह शॉर्ट फिल्म अमेजन मिनी टीवी पर उपलब्ध है। फिल्म की कहानी एक युवा जोड़े-गज़ल और इंदर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पूरी तरह से प्यार में है। यह शॉर्ट फिल्म एक बहुत ही मासूम लेकिन दिलचस्प प्रेम कहानी बताती है।
खीर
अनुपम खेर और नताशा रस्तोगी अभिनीत शॉर्ट फिल्म ‘खीर’ एक प्रेम कहानी है, जो सामाजिक परंपरा की सीमाओं से परे है। सूर्य बालकृष्णन द्वारा निर्देशित खीर में बहुत ही सुंदर तरीके से समझाया गया है कि प्यार में पड़ने की कोई उम्र नहीं होती है, लेकिन कभी-कभी ये बात छोटे बच्चों को समझाना मुश्किल हो जाता है कि केवल साहचर्य ही दो लोगों को एक साथ जोड़कर रखता है।
हाफ फुल
करण कवल द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताई गई है, जिसे अपनी जिंदगी का एक अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णय लेना होता है। एक दिन अचानक उस व्यक्ति की मुलाकात एक बुजुर्ग से होती है। इस मुलाकात के बाद से ही उस व्यक्ति का जीवन, मौत और अपने प्रति नजरिया बदल जाता है। बता दें कि इस शॉर्ट फिल्म में विक्रम मैस्सी और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।