डॉक्टर बनना चाहती थी जरीन, Katrina Kaif की हमशक्ल होने का भी लगा था तमगा

Ranjana Pandey
4 Min Read

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान आज अपना 35 वां जन्मदिन मना रही हैं. सलमान खान  की फिल्म वीर से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने वाली जरीन को एक समय कैटरीना कैफ का हमशक्ल कहा जाता था. हालांकि एकट्रेस को ये बात जरा भी नहीं भाती थी.

जरीन खान अपनी सफलता के लिए सलमान खान का हमेशा शुक्रिया अदा करती हैं. मीडिया से बात करते हुए जरीन ने कहा था, ‘मैं फिल्म “वीर” में सलमान खान की हीरोइन थी, इसलिए आज दर्शक मुझे जानते हैं. सलमान खान के साथ फिल्म में काम करने के दौरान मैं हमेशा उन्हें देखती रहती थी. मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था कि मैं उनके साथ काम कर रही हूं. ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.’

बता दें कि जरीन खान ने साल 2010 में आई फिल्म वीर से बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. हालांकि फिल्म वीर सिनेमाघरों में फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन तब से इस बात को लेकर चर्चा रही है कि जरीन खान का करियर बनाने में सलमान खान हमेशा से साथ देते रहे हैं. कहा जाता है कि सलमान के साथ करियर शुरु करने वाली अभिनेत्रियों का करियर खुद चल पड़ता है, लेकिन जरीन खान के साथ ऐसा नहीं हुआ. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कुछ खास मुकाम हासिल नहीं हुआ.

इसके बाद जरीन फिल्म “रेडी” के एक आइटम सांग में सलमान के साथ नजर आईं. फिर उन्होंने साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 2 में काम किया ये उनकी पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुई. एक्ट्रेस ने कई एल्बम सोंग्स में भी काम किया है. हाल ही में बिग बॉस फेम उमर रियाज के साथ ईद हो जाएगी गाने में नजर आई हैं.जरीन की एक फिल्म ऐसी भी थी जिसकी खूब चर्चा हुई. वो थी फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ (Hate Story 3). इस फिल्म में उनके बोल्ड अंदाज को लोगों ने काफी पसंद किया था. जरीन का ये हॉट अवतार उनके फैंस को काफी पसंद आया था.

14 मई 1987 को जन्मी जरीन खान की निजी जिंदगी काफी उतार चढ़ाव से गुजरी. उनके माता-पिता का काफी पहले तलाक हो गया था. जरीन की एक बहन भी है. ऐसा कहा जाता है कि जब जरीना के माता पिता अलग हो गए थे और उनके पिता ने दोनों बेटियों की जिम्मेदारी उठाने से भी मना कर दिया था.ऐसे में बहुत कम उम्र में ही उन पर परिवार चलाने की जिम्मेदारी आ गई.

जरीन पढ़ाई में काफी अच्छी थीं और वो डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वो आगे की पढ़ाई नहीं कर पाईं. उन्होंने 12वीं के ठीक बाद पढ़ाई छोड़कर एक कॉल सेंटर में काम करना शुरू कर दिया था.

मोटापे को लेकर होती थीं ट्रोल

जरीन खान फिल्‍मों में आने से पहले काफी मोटी थीं. एक समय पर उनका वजन 100 किलो तक पहुंच गया था क्योंकि वो स्कूल के समय में बहुत जंकफूड खाती थीं. लोग उन्हें मोटी कहते थे लेकिन उनके ऊपर इसका कोई असर नहीं होता था.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *