राशन कार्ड से फ्री राशन लेने वालो के सामने आई बड़ी मुसीबत , राशन कार्ड धारक संभल जाये

Smina Sumra
3 Min Read

Ration Card Latest News: देश भर में 80 करोड़ से ज्यादा लोग Ration Cardसे मुफ्त राशन (Free Ration card) का लाभ ले रहे हैं। लेकिन अब राशन कार्ड के द्वारा फ्री में राशन लेने वाले सभी लोगों के लिए एक नया अपडेट है जिसे सुनकर आप परेशान हो सकते हैं।

उत्तर प्रदेश में इसी महीने की 15 तारीख तक राशन का वितरण करना निर्धारित किया गया था लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूबे के कई जिलों में अब तक भारतीय खाद्य न‍िगम (FCI) की तरफ से चावल की आपूर्त‍ि नहीं की गई है। यही वजह है कि अब कई ज‍िलों में राशन व‍ितरण में विलंब हो रहा है और लोगों को परेशानी हो रही है।

अब इस दिन होगा व‍ितरण

राज्य की अधिकतर दुकानों पर राशन कोटेदारों को चीनी, गेहूं, चना, तेल और नमक की ही आपूर्ति की गई है। दुकानों पर चावल पहुंचने के इंतजार कर रहे हैं अधिकारियों ने कहा कि राशन वितरण (Ration Card Latest News) का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। चावल की आपूर्ति के कारण ही इस महीने राशन का वितरण नहीं हुआ है। वितरण व्यवस्था में गड़बड़ी के कारण इससे पहले भी इस प्रकार की समस्याएं हुई थी।

इंतजार करने को मजबूर हुए राशन कार्ड धारक

राशन की दुकानों पर चावल आवंट‍ित नहीं होने से अब तक प्‍वाइंट ऑफ सेल्‍स मशीन (PoS) राशन व‍ितरण की अनुमत‍ि नहीं दे रही है। हालांकि अब तक इस बात को लेकर कोई सटीक जानकारी नहीं है कि भारतीय खाद्य निगम (Ration Card Latest News) की तरफ से चावल की आपूर्ति में क्यों विलंब हो रहा है। अब ना चाहते हुए भी राशन कार्ड धारक राशन का इंतजार करने पर मजबूर है।

राशन कार्ड सरेंडर करने की खबरों का तथ्य

बीते कुछ महीने पहले मई और जून के समय में मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि योगी सरकार द्वारा अपात्र राशन कार्ड धारकों को कार्ड सरेंडर करने का आदेश दिया गया है। वहीं यह भी कई खबरें थी कि राशन कार्ड सरेंडर नहीं करने पर सरकार वसूली करेगी। जैसे ही यह खबर उपभोक्ताओं के बीच फैली तो लोगों ने राशन कार्ड से सरेंडर करना शुरू कर दिया था। उस बाद सरकार ने साफ कर दिया था कि उन्होंने ऐसा कोई भी आदेश नहीं दिया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *