राजस्थान के इन 10 स्टार में बनाई हैं बॉलीवुड में अपनी जगह – जाने कौन कहा से हैं ?

राजस्थान के इन 10 स्टार में बनाई हैं बॉलीवुड में अपनी जगह – जाने कौन कहा से हैं ?

राजस्थान’ अपने खान-पान और रजवाड़ों के लिए पूरे विश्व भर में जाना जाता है. साथ ही, यहां की कला-संस्कृति के चाहने वाले भी दुनियाभर में है. राजस्थानी मिट्टटी हर मामले में बेहद अमीर है. यही वजह है कि यहां पैदा हुए कई बेहतरीन कलाकारों ने बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है.

इरफ़ान ख़ान

दिवंगत अभिनेता इरफ़ान ख़ान ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक नाम कमाया. वो राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं. इरफ़ान का जन्म टोंक जिले में हुआ था.

निम्रत कौर

लंच बॉक्स और एयरलिफ़्ट जैसी फ़िल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री निम्रत कौर भी राजस्थान से हैं. इनका जन्म पिलानी में हुआ था.

कीकू शारदा

एफ़आईआर और कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से फ़ेमस हुए कीकू शारदा जोधपुर के रहने वाले हैं.

साक्षी तंवर

टीवी और बॉलीवुड दोनों ही जगह साक्षी तंवर की एक्टिंग का लोहा माना जाता है. दंगल में वो आमिर ख़ान की पत्नी का क़िरदार निभा चुकी हैं. साक्षी राजस्थान के अलवर की रहने वाली हैं.

नकुल मेहता

इश्कबाज’ और ‘प्यार का दर्द है मीठा- मीठा प्यारा प्यारा’ टीवी शो कर चुके नकुल मेहता से आज सभी वाकिफ़ हैं. ये कमाल का आर्टिस्ट भी राजस्थान का ही रहने वाला है. नकुल उदयपुर से ताल्लुक रखते हैं.

करणवीर बोहरा

करणवीर बोहरा ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘नागिन’ जैसे टीवी शोज़ में काम कर चुके हैं. आजकल लॉकअप रियलटी शो की वजह से एक बार फिर चर्चा में हैं. करणवीर जोधपुर के रहने वाले हैं.

चित्रांगदा सिंह

बॉब बिस्वास और देसी बॉयज़ जैसी फ़िल्में कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह भी राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली हैं.

8. सुमीत व्यास

‘रूममेट’, ‘ट्रिप्लिंग’ जैसे वेब शो और इंग्लिश विंग्लिश जैसी फ़िल्म कर चुके सुमीत व्यास एंटरटेमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. सुमीत भी जोधपुर के रहने वाले हैं.

राजीव खंडेलवाल

टेबल नंबर.1 और आमिर जैसी फ़िल्में और कई टीवी शोज़ में काम कर चुके राजीव खंडेलवाल जयपुर के रहने वाले हैं.

कीर्ति कुल्हारी

कीर्ति कुल्हारी फ़ोर मोर शॉट्स जैसे वेब शो और पिंक, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक जैसे फ़िल्मों में नज़र आ चुकी हैं. हाल ही में उनकी ह्यूमन सीरीज़ भी आई थी. वो राजस्थान के झुंझुनू की रहने वाली हैं.

 

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *