एकता कपूर अपने अनोखे कंटेंट के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कई ऐसे टीवी और वेब शोज़ प्रोड्यूस किये हैं को चर्चा में बने रहे हैं। अब इस लिस्ट में एकता का नया शो ‘लॉकअप’ भी शामिल हो गया है। खास बात ये है कि इस शो को कंगना रनौत होस्ट करने वाली हैं। पिछले दिनों ग्रैंड प्रेस कांफ्रेंस कर इस शो का एलान किया गया था। वहीं अब कुछ कंटेस्टेंट के नाम का भी एलान हो गया है।
बताया जा रहा है ये शो भी बिग बॉस की तरह ही होगा जिसमें कंटेस्टेंट को कुछ महीनों तक जेल के अंदर बंद रहना होगा। ये कंगना की जेल होगी जिसमें वो टास्क की परफॉरमेंस के हिसाब से कंटेस्टेंट को सजा सुनाएंगी। ये शो फ्री में 24 घंटे ऑल्ट बालाजी और MX प्लेयर पर देखा जा सकेगा। अब चलिए इस शो में आने वाले कंटेस्टेंट के बारे में बात करते हैं।
निशा रावल
निशा रावल एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जिन्होंने टीवी सीरियल ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’ में अपने एक्टिंग के लिए पॉपुलैरिटी हासिल की थी। निशा इस तरह के एडवेंचरस और थ्रिलिंग शो में आने के लिए बहुत उत्साहित हैं। एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए बताया, ‘मैं इस नई और चुनौतीपूर्ण जर्नी को करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। पहले कभी नहीं देखा या सुना गया, यह शो भारतीय ओटीटी इंडस्ट्री में एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगा। मैं इसका हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं जो दर्शकों के लिए विजुअल ट्रीट होगी। साथ ही, एक अनोखा रियलिटी शो लॉन्च करने के लिए एंडेमोल, ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर को ढेर सारी बधाई!’ वैसे निशा पिछले दिनों पति करण मेहरा से विवाद के चलते सुर्ख़ियों में आई थीं। एक्ट्रेस ने पति पर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया था।
ये भी पढ़े: कंगना के शो में सेलेब्स को बतानी होगी जिंदगी की छिपी सच्चाई, पब्लिकली उतरेंगे कपड़े
मुन्नवर फारुखी
मुन्नवर फारुखी भी इस शो का हिस्सा होने वाले हैं। मुन्नवर स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में एक पॉपुलर नाम हैं और पिछले साल इंदौर पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया था और वे लगभग एक महीने तक जेल में रहे थे। साथ ही, वह एक लेखक और रैपर भी हैं। अब मुन्नवर धमाल मचाने में कंगना के शो में आ रहे हैं। हाल में उन्होंने कहा कि उन्हें कंगना से डर नहीं लगता। मतलब अब शो में इनकी और कंगना के बीच बहस देखी जा सकती है।
पूनम पांडे
पूनम पांडे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। साल 2013 में आई फिल्म ‘नशा’ से बॉलीवुड डेब्यू में किया था। तभी से एक्ट्रेस कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी सोशल मीडिया पोस्ट और फेशन सेन्स को लेकर खबरों में रहती हैं।
हाल में एक्ट्रेस ने पति पर भी गंभीर आरोप लगाये थे। पूनम को कंगना के शो में देखना मजेदार होने वाला है।
ये भी पढ़े: सरेआम चेन खोलने के आरोप में गिरफ्तार हुईं पूनम पांडेय -अब जमानत नहीं हो पायेगी
कंगना रनौत पहली बार किसी रियलिटी शो को होस्ट करती दिखेंगी। इसमें 16 कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्रिटीज़ उन सुविधाओं के बिना महीनों तक जेल में बंद रहेंगे जिन्हें हम आम तौर पर ‘फ़ॉर ग्रांटेड’ लेते हैं। यह शो 27 फरवरी 2022 में प्रीमियर के लिए तैयार है। ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर इस शो को अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर 24×7 लाइव स्ट्रीम करेंगे और दर्शकों को कंटेस्टेंट के साथ सीधे बातचीत करने की भी अनुमति देंगे। अब हमें इस अनोखे शो का इंतजार है।
ये भी पढ़े: कंगना रनौत के शो में पूनम पांडे समेत इन 3 कंटेस्टेंट की एंट्री पक्की, आश्रम छोड़कर आएंगे स्वामी ओम