Runway 34 से Maidaan तक, अजय देवगन की 4 बहुप्रतीक्षित फिल्मों का बेसब्री से है इंतजार

बॉलीवुड फिल्मों में अपने एक्शन और स्टंट के लिए मशहूर रहे एक्टर अजय देवगन ने साल 1991 में फिल्म ‘फूल और कांटे’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद ‘दिलवाले’, ‘दिलजले’, ‘जख्म’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘कंपनी’, ‘द लेजेंड ऑफ भगत सिंह’ और ‘तान्हाजी’ जैसी कई सफल फिल्में दे चुके हैं।
अजय देवगन के करियर में एक दौर ऐसा भी आया था, जब लगा कि वो फिल्म इंडस्ट्री से बाहर हो जाएंगे। साल 2004 में उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुई थीं। उस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘युवा’ कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। ‘रेनकोट’ भी बुरी तरह फ्लॉप रही। यह सिलसिला साल 2005 में भी जारी रहा है। ‘इंसान’, ‘ब्लैकमेल’, ‘ज़मीर’, ‘टैंगो चार्ली’, ‘काल’ और ‘मैं ऐसा ही हूं’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया।
अपने करियर में बुरे दौर से गुजरने के बाद भी अजय देवगन ने हार नहीं मानी। उन्होंने अपनी एक्टिंग स्टाइल बदल दी और अजय एक्शन फिल्मो से कॉमेडी जॉनर की फिल्मों की तरफ चले गए। इसमें उनके अजीज दोस्त रोहित शेट्टी ने उनकी बहुत ज्यादा मदद की है। साल 2006 में उन्होंने अजय को लेकर फिल्म ‘गोलमाल: फन अनलिमिटेड’ बनाई। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस सुपर हिट हुई।
इसके बाद ही अजय ने ‘ऑल द बेस्ट’, ‘अतिथि तुम कब जाओगे’, ‘राजनीति’, ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’, ‘राजनीति’ और ‘गोलमाल 3’ जैसी हिट फिल्में देकर साबित कर दिया कि वह फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय तक राज करने के लिए आए हैं। आने वाले समय में उनकी एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इनमें ‘रनवे 34’ और ‘मैदान’ प्रमुख फिल्में हैं।
आइए अजय देवगन की आने वाली पांच बहुप्रतिक्षित फिल्मों के बारे में जानते हैं…
रनवे 34 (29 अप्रैल 2022)
अजय देवगन के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रनवे 34’ साल 2015 में दोहा से कोच्चि जा रहे एक प्लेन में हुई सच्ची घटना पर आधारित है। इसकी कहानी कैप्टन विक्रांत खन्ना के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में कैप्टन का रोल अजय देवगन ने निभाया है। इसमें अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, रकुल प्रीत सिंह और अंगिरा धर भी लीड रोल में हैं।
अजय के जन्मदिन के खास मौके पर फिल्म का गाना ‘मित्रा रे’ रिलीज किया गया है जिसमे एक पायलट की यात्रा दिखाई गई है। पायलट सीट पर बैठे अजय 35 हजार फीट ऊंचाई पर उड़ान भरते समय परिवार से बिछड़ने का डर और प्लेन में फंसे लोगों की जान बचाने के संघर्ष का सामना करते दिख रहे हैं। फिल्म को अगले महीने 29 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
मैदान (3 जून, 2022)
फिल्म ‘मैदान’ भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की सच्ची कहानी से प्रेरित है। सैयद अब्दुल रहीम 1950 से लेकर 1963 तक राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मैनेजर भी रहे थे। फिल्म में भारतीय फुटबॉल के गोल्डन इरा 1952 से 1962 तक की कहानी को दिखाया जाएगा। इसमें अजय देवगन पहली बार फुटबाल कोच की भूमिका नजर आने वाले हैं। उनके साथ फिल्म में प्रियमणि, गजराज राव और कीर्ती सुरेश जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आने वाली हैं।
थैंक गॉड (29 जुलाई, 2022)
फिल्म ‘थैंक गॉड’ में अजय देवगन के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत लीड रोल में हैं। स्लाइस ऑफ लाइफ कॉमेडी जॉनर की इस फिल्म में यमलोक की कहानी दिखाई जाएगी। इसमें अजय देवगन यमदूत के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की लव स्टोरी दिखाई जाएगी। फिल्म में सिद्धार्थ के किरदार की असमय मौत हो जाती है, जिसे बचाने के लिए उसकी प्रेमिका यमदूत से भी लड़ जाती है। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और ‘3 ईडियट्स’ की तरह दर्शकों को गुदगुदाते हुए एक खास मैसेज देगी।
दृश्यम 2
अजय देवगन की सबसे सफल फिल्मों में से एक फिल्म ‘दृश्यम 2’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। साउथ की फिल्म ‘दृश्यम’ की हिंदी रीमेक इस फिल्म में अजय देवगन एक ऐसे पिता की भूमिका में हैं, जो अपने परिवार को एक मर्डर केस से बचाने के लिए कुछ भी कर गुजरने की क्षमता रखता है। फिल्म में अजय देवगन के साथ साउथ एक्ट्रेस श्रिया सरन और बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू अहम रोल में हैं। इस फिल्म की शूटिंग की एक तस्वीर अजय ने हाल ही में शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ”क्या एक बार फिर विजय अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट कर पाएगा?”