NETFLIX और HOTSTAR पर एक साथ स्ट्रीम होगी ’83’, जानिए किस तारीख को हो रही रिलीज ?

Deepak Pandey
3 Min Read

रणवीर सिंह की ’83’ पिछले साल 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म भारतीय क्रिकेट के 1983 के ऐतिहासिक वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित है। इसमें रणवीर ने 1983 के विश्वविजेता कप्तान कपिल देव का किरदार निभाया है। फिल्म भले बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई, लेकिन रणवीर का अभिनय अव्वल दर्जे का रहा। खबरों की मानें तो ’83’ इस महीने नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार पर एक साथ आएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, ’83’ इस महीने नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार पर एक साथ रिलीज होने वाली है। खबरों की मानें तो फिल्म का हिन्दी संस्करण नेटफ्लिक्स पर आएगा। वहीं, डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इस फिल्म के तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम संस्करणों के डिजिटल राइट्स हासिल किए हैं। फिल्म ’83’ इस महीने के अंत में OTT पर आएगी। 18 या 25 फरवरी को फिल्म OTT पर आ सकती है।

एक सूत्र ने बताया, “इसी के साथ ’83’ कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ के बाद दो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक साथ स्ट्रीम होने वाली दूसरी हिन्दी फिल्म बन जाएगी। 18 या 25 फरवरी को दोनों प्लेटफॉर्म पर फिल्म रिलीज होने की संभावना है। OTT पर रिलीज होने के दो महीने बाद ही फिल्म का हिन्दी संस्करण स्टार गोल्ड पर प्रसारित होगा।”हालांकि, मेकर्स ने इस संबंध में आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

इस फिल्म को क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों का फायदा नहीं मिल पाया। तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद फिल्म ने कमाई का शतक लगा लिया है। फिल्म के नाम एक रिकॉर्ड भी जुड़ चुका है। ‘सूर्यवंशी’ के बाद ’83’ कोरोना महामारी के दौरान घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमाने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 107 करोड़ रुपये की कमाई की है। ’83’ में रणवीर की पत्नी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कपिल की पत्नी रोमी देव के किरदार नजर आई हैं। एक्टिंग के अलावा उन्होंने फिल्म को प्रोड्यूस करने में भी मदद की है।

विष्णु वर्धन इंदुरी और साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म का निर्माण किया है। निर्देशन की कमान कबीर खान ने संभाली है। इस फिल्म में ताहिर राज भसीन, निशांत दहिया, हार्डी संधू और पंकज त्रिपाठी ने भी अहम किरदार निभाया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *