पंचकुला में 9 करोड़ की कोठी…अब मुंबई में आयुष्मान खुराना ने खरीदा सपनों का आशियाना, लग्जरी अपार्टमेंट की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Ranjana Pandey
3 Min Read

बाॅलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की गिनती इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में की जाती हैं। आयुष्मान खुराना अपने मल्टी टैलेंट और लीक से हटकर विषयों पर फिल्मे करने के लिए जाने जाते हैं। एक रेडियो जॉकी से एक्टर बने आयुष्मान खुराना ने एक के बाद एक हिट फिल्में अपने नाम की हैं। वहीं अब आयुष्मान सपनों की नगरी मुंबई में अपना नया आशियाना खरीद लिया है।

आयुष्मान खुराना ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स की ‘विंडो ग्रांड रेसिडेन्सेस’ की बिल्डिंग में ये अपार्टमेंट खरीदा है। वह जल्दी ही अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप ऐर बच्चों संग इस घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं।

उनका ये लग्जरी घर 4 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। इसमें चार कारों की पार्किंग का स्पेस है। खबरों के मुताबिक इस अपार्टमेंट की डील पिछले साल नवंबर में ही हो गई थी।

आयुष्मान ने जो अपार्टमेंट खरीदा है उसकी कीमत सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस लग्जरी अपार्टमेंट की कीमत 19 करोड़ रुपए है। इस अपार्टमेंट की स्टांप ड्यूटी के लिए ही एक्टर ने 96.50 लाख रुपए चुकाए हैं।

इन स्टार्स के भी हैं इस बिल्डिंग में अपार्टमेंट

आयुष्मान खुराना ने घर खरीदा है उसमें पहले से ही कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का आशियाना है। बॉलीवुड के न्यूली मैरिड कपल कैटरीना और विक्की कौशल ने भी इसी बिल्डिंग में अपार्टमेंट लिया है।

वहीं विराट और अनुष्का भी इसी बिल्डिंग में रहते हैं। इसके अलावा बॉलीवुड के अर्जुन कपूर ने भी इसी बिल्डिंग में अपार्टमेंट खरीदा है।

चंडीगढ़ के पंचकुला में एक कोठी

इस अपार्टमेंट से पहले आयुष्मान ने चंडीगढ़ के पंचकुला में एक कोठी ली थी। जिसे लेने का मकसद बताया गया था कि पूरा परिवार यहां इक्ट्ठा रह पाए। बताया जाता है कि अपारशक्ति भी इस घर में को-ऑनर हैं। उन्होंने ये कोठी 9 करोड़ रुपए में ली थी।

वर्कफ्रंट की करें तो हाल ही में आयुष्मान खुराना की फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी आई है। इस फिल्म में उनके अपोजिट वाणी कपूर नजर आई थी। फिल्म जहां आयुष्मान एक बॉडीबिल्डर युवा के किरदार में थे तो वहीं वाणी एक योगा ट्रेनर के रूप में दिखाई दी थी जो ट्रांसजेंडर होती है। अपकमिंग प्रोजैक्ट की बात करें तो अब आयुष्मान खुराना अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘अनेक’ और डॉक्टर जी में दिखाई देंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *