बॉलीवुड इंडस्ट्री अपने ग्लैमर के लिए जानी जाती है और यहां पर तमाम तरह के टैलेंट देखने को मिलते हैं। इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों के टैलेंट को देखते हुए उन्हें तमाम अवॉर्ड मिलते हैं। वहीं, कई हस्तियां ऐसे रिकॉर्ड बना देती हैं कि उनका नाम ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज हो जाता है। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स ने जिन्होंने अपने काम के चलते ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में अपना नाम दर्ज करवाया है।
लता मंगेशकर
दिवंगत गायिका लता मंगेशकर का नाम पहली बार 1974 में ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दुनिया में सबसे ज्यादा गाने गाने के लिए दर्ज किया गया था। बाद में, सिंगर और म्यूजिशियन मोहम्मद रफी ने इस दावे का विरोध किया। जिसके कारण साल 1991 में एंट्री को हटा दिया गया था।
शाहरुख खान
शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। वह अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं और फिल्म करने के लिए मोटी फीस लेते हैं। साल 2013 में शाहरुख खान को सबसे अधिक कमाई करने वाले एक्टर बने थे। उन्होंने इस साल 220.5 करोड़ रूपए की कमाई की थी। इसी वजह से उनका नाम ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में शामिल है।
अमिताभ बच्चन
फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड के 13 सिंगर्स के साथ मिलकर हनुमान चालीसा गाया था। वह हनुमान चालीसा गाने वाले पहले बॉलीवुड एक्टर हैं जिसे शेखर रावजियानी ने कंपोज किया था। अमिताभ बच्चन का नाम इसलिए ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज है।
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। कैटरीना कैफ ने साल 2013 में अपना नाम ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज करवाया था। इस साल उन्होंने 63.75 करोड़ रूपए की कमाई की थी।
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन ने साल 2009 में अपनी फिल्म ‘दिल्ली 6’ के प्रमोशन के चलते ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में अपना नाम दर्ज करवाया था। दरअसल, अभिषेक बच्चन ने सिर्फ 12 घंटों में अपने प्राइवेट जेट से 7 शहरों को पार करते हुए करीब 1800 किलोमीटर की दूरी तय की थी।
कुमार सानू
बॉलीवुड के पॉपुलर प्लेबैक कुमार सानू ने भी ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में अपना नाम शामिल करवाया है। दरअसल, साल 1993 में कुमार सानू ने एक दिन में 28 गाने गाए थे।
आशा भोसले
मशहूर गायिका और लता मंगेशकर की छोटी बहन आशा भोसले का भी नाम ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में शामिल है। आशा भोसले ने 20 से ज्यादा भाषाओं में करीब 11 हजार से भी ज्यादा गाने गाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने साल 2016 में एक कॉस्मेटिक इवेंट में हिस्सा लिया था। जहां पर वह नाखून रंगने की एक प्रतियोगिता में भी शामिल हुई। इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनने की वजह से ही सोनाक्षी सिन्हा ने ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में अपना नाम दर्ज करवाया था।
जगदीश राज
एक्टर जगदीश राज ने 144 फिल्मों में पुलिस कॉप का रोल किया था। इसके लिए जगदीश राज का नाम ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज है।
ललिता पवार
एक्ट्रेस ललिता पवार को घर-घर पहचाना जाता है। ललिता पवार ने 12 साल की उम्र से ही बॉलीवुड में कदम रखा था और अपने 70 साल के फिल्मी करियर में 700 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनका नाम ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज है।