बॉलीवुड के इन 10 सितारों ने दिखाया अपना टैलेंट, ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज कराया नाम

Shilpi Soni
4 Min Read

बॉलीवुड इंडस्ट्री अपने ग्लैमर के लिए जानी जाती है और यहां पर तमाम तरह के टैलेंट देखने को मिलते हैं। इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों के टैलेंट को देखते हुए उन्हें तमाम अवॉर्ड मिलते हैं। वहीं, कई हस्तियां ऐसे रिकॉर्ड बना देती हैं कि उनका  नाम ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज हो जाता है। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स ने जिन्होंने अपने काम के चलते ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में अपना नाम दर्ज करवाया है।

लता मंगेशकर

Watch] Two Odia masterpieces sung by music doyen Lata Mangeshkar

दिवंगत गायिका लता मंगेशकर का नाम पहली बार 1974 में ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दुनिया में सबसे ज्यादा गाने गाने के लिए दर्ज किया गया था। बाद में, सिंगर और म्यूजिशियन मोहम्मद रफी ने इस दावे का विरोध किया। जिसके कारण साल 1991 में एंट्री को हटा दिया गया था।

शाहरुख खान

5 ways Shah Rukh Khan has helped those in need during the pandemic |  Filmfare.com

शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। वह अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं और फिल्म करने के लिए मोटी फीस लेते हैं। साल 2013 में शाहरुख खान को सबसे अधिक कमाई करने वाले एक्टर बने थे। उन्होंने इस साल 220.5 करोड़ रूपए की कमाई की थी। इसी वजह से उनका नाम ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में शामिल है।

अमिताभ बच्चन

From Amitabh Bachchan to Siddhant Chaturvedi – 5 Bollywood actors who have  their origins in Uttar Pradesh

फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड के 13 सिंगर्स के साथ मिलकर हनुमान चालीसा गाया था। वह हनुमान चालीसा गाने वाले पहले बॉलीवुड एक्टर हैं जिसे शेखर रावजियानी ने कंपोज किया था। अमिताभ बच्चन का नाम इसलिए ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज है।

कैटरीना कैफ

Katrina Kaif - Latest News, Photos, Videos, Awards, Filmography, Katrina  Kaif Biography | Bollywood Life

कैटरीना कैफ ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। कैटरीना कैफ ने साल 2013 में अपना नाम ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज करवाया था। इस साल उन्होंने 63.75 करोड़ रूपए की कमाई की थी।

अभिषेक बच्चन

Abhishek Bachchan starts filming for R Balki's 'Ghoomer'

अभिषेक बच्चन ने साल 2009 में अपनी फिल्म ‘दिल्ली 6’ के प्रमोशन के चलते ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में अपना नाम दर्ज करवाया था। दरअसल, अभिषेक बच्चन ने सिर्फ 12 घंटों में अपने प्राइवेट जेट से 7 शहरों को पार करते हुए करीब 1800 किलोमीटर की दूरी तय की थी।

कुमार सानू

Kumar Sanu | Discography | Discogs

बॉलीवुड के पॉपुलर प्लेबैक कुमार सानू ने भी ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में अपना नाम शामिल करवाया है। दरअसल, साल 1993 में कुमार सानू ने एक दिन में 28 गाने गाए थे।

आशा भोसले

Birthday Special: 85 UNFORGETTABLE Asha Bhosle songs - Rediff.com movies

मशहूर गायिका और लता मंगेशकर की छोटी बहन आशा भोसले का भी नाम ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में शामिल है। आशा भोसले ने 20 से ज्यादा भाषाओं में करीब 11 हजार से भी ज्यादा गाने गाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

सोनाक्षी सिन्हा

Is Actress Sonakshi Sinha is going to be the daughter-in-law of Salim Khan?

सोनाक्षी सिन्हा ने साल 2016 में एक कॉस्मेटिक इवेंट में हिस्सा लिया था। जहां पर वह नाखून रंगने की एक प्रतियोगिता में भी शामिल हुई। इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनने की वजह से ही सोनाक्षी सिन्हा ने ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में अपना नाम दर्ज करवाया था।

जगदीश राज

actor jagdish raj holds a guinness world record for playing police. जगदीश  राज का नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

एक्टर जगदीश राज ने 144 फिल्मों में पुलिस कॉप का रोल किया था। इसके लिए जगदीश राज का नाम ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज है।

ललिता पवार

Aishwarya Rai Ranveer Singh Amitabh bachchan celebs who were injured during  shooting ऐश्वर्या राय, रणवीर सिंह से अमिताभ बच्चन तक, शूटिंग में घायल हुए  थे 10 सुपरस्टार | Bollywood News

एक्ट्रेस ललिता पवार को घर-घर पहचाना जाता है। ललिता पवार ने 12 साल की उम्र से ही बॉलीवुड में कदम रखा था और अपने 70 साल के फिल्मी करियर में 700 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनका नाम ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *