घर में कोई खास पार्टी हो और अपने छोटे भाइयों से मिलने सारा अली खान और इब्राहीम अली खान न पहुंचे ये कैसे हो सकता है। और जब मौका किसी के जन्मदिन का हो तो फिर बात ही क्या। हाल ही में करीना कपूर ने अपने छोटे बेटे जेह का बर्थडे सेलिब्रेट किया। जेह के जन्मदिन को खास बनाने के लिए सारा और इब्राहीम के बड़े से गिफ्ट के साथ करीना और अब्बू सैफ के घर जा पहुंचे। पीछे गाड़ी की डिग्गी में गिफ्ट रैप में पैक गिफ्ट को देखा जा सकता है! दोनों ने घर के बाहर पहुंच कर मीडिया को पोज़ भी दिए।
जेह के पहले जन्मदिन में शामिल हुई सारा ने वाइट कलर की फ्लोरल स्टाइल ड्रेस पहनी हुई थी। इस सफ़ेद ड्रेस में सारा किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। वहीं इब्राहीम ने ब्लैक टी-शर्ट के साथ रेड जैकेट के साथ अपने लुक को पूरा किया हुआ था। दोनों साथ में प्यारे लग रहे थे। कई मौकों पर इब्राहिम अपनी बहन सारा के साथ देखे जाते हैं। जन्मदिन से पहले ही सारा और इब्राहिम ने कश्मीर की वादियों में अपना वैकेशन सेलिब्रेट किया है। दोनों ने बर्फिली वादियों में काफी समय साथ में बिताया औऱ दोनों भाई-बहन की बॉन्डिंग देखते ही बनती है।
सारा अक्सर अपनी शूटिंग से समय निकाल कर अपने दोनों भाइयों से मिलने आती रहती हैं। साथ ही उनका और करीना का भी रिश्ता अच्छा है। दोनों को साथ में देखा गया है।करीना कपूर भी सारा को अक्सर बिल्कुल फैमिली की ही तरह ट्रीट करते हैं। करीना हर मौके पर सारा और इब्राहिम को इनवाइट करना नहीं भूलती।
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल में सारा अली खान की फिल्म ‘अतरंगी रे’ रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म को ऑडियंस ने खूब प्यार दिया। खास कर सारा की परफॉरमेंस से सभी हैरान थे। अक्षय कुमार और धनुष के साथ उनकी जोड़ी भी बहुत पसंद की गई थी। अब एक्ट्रेस को नये प्रोजेक्ट्स में देखने का इंतजार हो रहा है। दूसरी तरफ इब्राहीम अली खान बतौर एक्टर तो नहीं लेकिन असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं। वो अलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए डायरेक्टर करण जौहर को असिस्ट कर रहे हैं।