जेह के पहले बर्थ डे पर सारा और इब्राहिम ने की मस्ती, छोटे उस्ताद को दिया बड़ा गिफ्ट

Deepak Pandey
3 Min Read

घर में कोई खास पार्टी हो और अपने छोटे भाइयों से मिलने सारा अली खान और इब्राहीम अली खान न पहुंचे ये कैसे हो सकता है। और जब मौका किसी के जन्मदिन का हो तो फिर बात ही क्या। हाल ही में करीना कपूर ने अपने छोटे बेटे जेह का बर्थडे सेलिब्रेट किया। जेह के जन्मदिन को खास बनाने के लिए सारा और इब्राहीम के बड़े से गिफ्ट के साथ करीना और अब्बू सैफ के घर जा पहुंचे। पीछे गाड़ी की डिग्गी में गिफ्ट रैप में पैक गिफ्ट को देखा जा सकता है! दोनों ने घर के बाहर पहुंच कर मीडिया को पोज़ भी दिए।Saif Ali Khan's advice to sons Ibrahim, Jeh and Timur: 'Make mistakes, but  learn from the people around you' » Hot Current News

जेह के पहले जन्मदिन में शामिल हुई सारा ने वाइट कलर की फ्लोरल स्टाइल ड्रेस पहनी हुई थी। इस सफ़ेद ड्रेस में सारा किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। वहीं इब्राहीम ने ब्लैक टी-शर्ट के साथ रेड जैकेट के साथ अपने लुक को पूरा किया हुआ था। Kareena Kapoor Celebrated First Birthday Of Baby Jeh With Saif Ali Khan And  Taimur Ali Khan - YouTubeदोनों साथ में प्यारे लग रहे थे। कई मौकों पर इब्राहिम अपनी बहन सारा के साथ देखे जाते हैं। जन्मदिन से पहले ही सारा और इब्राहिम ने कश्मीर की वादियों में अपना वैकेशन सेलिब्रेट किया है। दोनों ने बर्फिली वादियों में काफी समय साथ में बिताया औऱ दोनों भाई-बहन की बॉन्डिंग देखते ही बनती है।Happy birthday Ibrahim Ali Khan: 9 times the star kid was too cool to just  smile for the camera

सारा अक्सर अपनी शूटिंग से समय निकाल कर अपने दोनों भाइयों से मिलने आती रहती हैं। साथ ही उनका और करीना का भी रिश्ता अच्छा है। Trending Bollywood News | Latest Bollywood News in Hindi | Bollywood News  15 July 2021: Kareena की Taimur और छोटे बेटे Zeh के साथ अनदेखी तस्वीरें,  Taapsee की Blur का First Look,दोनों को साथ में देखा गया है।करीना कपूर भी सारा को अक्सर बिल्कुल फैमिली की ही तरह ट्रीट करते हैं। करीना हर मौके पर सारा और इब्राहिम को इनवाइट करना नहीं भूलती।What Kareena Kapoor Khan and Saif Ali Khan's Second Son's Name Jeh Means

वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल में सारा अली खान की फिल्म ‘अतरंगी रे’ रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म को ऑडियंस ने खूब प्यार दिया। खास कर सारा की परफॉरमेंस से सभी हैरान थे। अक्षय कुमार और धनुष के साथ उनकी जोड़ी भी बहुत पसंद की गई थी। अब एक्ट्रेस को नये प्रोजेक्ट्स में देखने का इंतजार हो रहा है। दूसरी तरफ इब्राहीम अली खान बतौर एक्टर तो नहीं लेकिन असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं। वो अलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए डायरेक्टर करण जौहर को असिस्ट कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *