कॉमेडियन लिली सिंह इस गंभीर बीमारी से हैं पीड़ित, वीडियो शेयर कर कहा- दर्द सहन नहीं हो रहा

Shilpi Soni
3 Min Read

कॉमेडियन लिली सिंह की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। लिली अपना एक यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर वह वीडियोज अपलोड करती रहती है। हाल ही में कॉमेडियन लिली सिंह को ओवेरियन सिस्ट  का पता चलने के बाद अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। लिली ने बुधवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में खुलासा किया है कि वह ओवेरी सिस्ट से ग्रसित हैं और वह काफी दर्द झेल रही हैं।

वीडियो में लिली अस्पताल के बेड पर लेटी हुई नजर आ रही है और काफी तकलीफ में लग रही है। एक वीडियो को शेयर करते हुए 33 वर्षीय स्टार ने लिखा, ‘आज का दिन मैंने इमरजेंसी रूम में बिताया। मेरी दोनों ओवेरी में सिस्ट है। मुझे इसे समझने दो। यह मुझे हर महीने में एक बार पीड़ित करेगा और इसके साथ ही यह मुझे मेरे पीरियड्स के दौरान भी परेशान करेगा।’ ए लिटिल लेट विथ लिल्ली सिंह टॉक शो के होस्ट सिंह ने कहा कि ‘वह कमजोर और थका हुआ महसूस कर रही हैं।’

Spasht Awaz Home लिली सिंह को हुई गंभीर बीमारी UP Election 2022 -

सिंह के पोस्ट अपलोड करते ही उनके फैंस इस पर कमेंट करके उनकी अच्छी सेहत ही कामना करनी शुरू कर दी। फैंस के अलावा कई सेलेब्रिटीज ने भी उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। सिंह की अप्रैल में एक नई किताब ‘बी ए ट्रायंगल: हाउ आई वॉन्ट फ्रॉम बीइंग लॉस्ट टू गेटिंग माई लाइफ इन शेप’ आने वाली है जिसमें उनकी व्यक्तिगत यात्रा को दर्शाया गया है।

क्या है ओवेरियन सिस्ट?

कॉमेडियन Lilly Singh अस्पताल में भर्ती, इस गंभीर बीमारी से हैं पीड़ित, Jacqueline Fernandez ने मांगी दुआ

आपको बता दें कि ओवेरियन सिस्ट एक ऐसी गंभीर बीमारी है जो दुनियाभर में कई महिलाओं के अंदर पाई जाती है। ओवेरियन सिस्ट एक तरह के तरल पदार्थ भरे छोटे-छोटे छाले या गांठें होती हैं। जो ओवरीज के अंदर बननी शुरू हो जाती हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अंडाशय की इन गांठों को ओवेरियन सिस्ट कहा जाता है। ये ऑपरेशन के बाद भी पूरी तरह खत्म नहीं होता है।

ओवेरी सिस्ट के संकेत और लक्षण

  • पैल्विक दर्द, आमतौर पर सिस्ट की तरफ
  • पेट के निचले हिस्से में भारीपन
  • सूजन महसूस होना
  • मरोड़/संक्रमण के कारण जी मिचलाना
  • उल्टी या बुखार के साथ पेट में तेज दर्द हो सकता है।

सिस्ट के बनने का कोई इलाज नहीं है। हालांकि, आपके स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ नियमित जांच और परामर्श से यह सुनिश्चित हो सकता है कि सीरियश सिचुएशन आने से पहले उससे निपटा जा सके।

Lilly Singh a.k.a Superwoman: Things you don't know about her - TimesNext

काम की बात करें तो लिली को आखिरी बार हुलु की कॉमेडी सीरीज ‘डॉलफेस’ के दूसरे सीजन में देखा गया था। 2021 तक कॉमेडियन एनबीसी पर अपने टॉक शो ‘ए लिटिल लेट विद लिली सिंह’ में काम करने में व्यस्त थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lilly Singh (@lilly)

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *