कॉमेडियन लिली सिंह की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। लिली अपना एक यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर वह वीडियोज अपलोड करती रहती है। हाल ही में कॉमेडियन लिली सिंह को ओवेरियन सिस्ट का पता चलने के बाद अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। लिली ने बुधवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में खुलासा किया है कि वह ओवेरी सिस्ट से ग्रसित हैं और वह काफी दर्द झेल रही हैं।
वीडियो में लिली अस्पताल के बेड पर लेटी हुई नजर आ रही है और काफी तकलीफ में लग रही है। एक वीडियो को शेयर करते हुए 33 वर्षीय स्टार ने लिखा, ‘आज का दिन मैंने इमरजेंसी रूम में बिताया। मेरी दोनों ओवेरी में सिस्ट है। मुझे इसे समझने दो। यह मुझे हर महीने में एक बार पीड़ित करेगा और इसके साथ ही यह मुझे मेरे पीरियड्स के दौरान भी परेशान करेगा।’ ए लिटिल लेट विथ लिल्ली सिंह टॉक शो के होस्ट सिंह ने कहा कि ‘वह कमजोर और थका हुआ महसूस कर रही हैं।’
सिंह के पोस्ट अपलोड करते ही उनके फैंस इस पर कमेंट करके उनकी अच्छी सेहत ही कामना करनी शुरू कर दी। फैंस के अलावा कई सेलेब्रिटीज ने भी उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। सिंह की अप्रैल में एक नई किताब ‘बी ए ट्रायंगल: हाउ आई वॉन्ट फ्रॉम बीइंग लॉस्ट टू गेटिंग माई लाइफ इन शेप’ आने वाली है जिसमें उनकी व्यक्तिगत यात्रा को दर्शाया गया है।