कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ का टीजर आउट, जानिए कब होगी रिलीज

Deepak Pandey
3 Min Read

एक्ट्रेस कंगना रनौत इस वक्त अपने शो लॉक अप के अलावा फिल्म धाकड़ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। साथ ही फिल्म की नई रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है। एजेंट अग्नि के अवतार में कंगना जबरदस्त एक्शन करती हुई दिखाई दी हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस फिल्म में 7 अलग-अलग किरदारों में दिखाई देने वाली हैं।धाकड़ फिल्म में कुछ ऐसा होगा कंगना रनौत का अंदाज, शेयर की PHOTO - Kangana  Ranaut new look character in Dhaakad movie wrap up the shoot share photo  tmov - AajTak

कंगना रनौत फिल्म धाकड़ के टीजर में एक बदमाश जासूस के तौर पर दिखाई दी है। जोकि दुश्मनों को सबक सीखते हुए और अपने ही खेल में उन्हें हराती हुई नजर आएंगी। एक बडे़ रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए वो एक बड़ा तूफान खड़ा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस टीजर में जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिल रहे हैं। इस फिल्म में एक्शन करने के लिए कंगना रनौत ने मार्शल आर्टस और युद्ध से जुड़ी तकनीकों को सीखा है।Kangana Ranaut In Bhopal Today; Kangana Ranaut Upcoming Film Dhakad  Shooting In Madhya Pradesh Betul | कंगना रनौत 'धाकड़' की शूटिंग के लिए  भोपाल पहुंची, बैतूल में भी होगी शूटिंग - Dainik Bhaskar साथ ही हैंड टू हैंड कॉमबैट भी सीखा है। ये फिल्म 20 मई को रिलीज होने जा रही है। पहले ये फिल्म 27 मई को रिलीज होने जा रही थी, लेकिन 27 को एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

धाकड़ फिल्म में कंगना रनौत के साथ-साथ अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और शाश्वत चटर्जी भी नजर आने वाली हैं। एक्टर अर्जुन रामपाल इस फिल्म में विलन का किरदार निभाने वाले हैं। जोकि एक अलग लुक में नजर आएंगे। कई एक्शन सीन के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है।kangana ranaut film dhaakad shooting video: Kangana ranaut film dhaakad  shooting: कंगना रनौत ने फिल्म 'धाकड़' से शूटिंग से जुड़ा एक वीडियो अपने  ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है ... इस फिल्म को लेकर कंगना रनौत ने कहा, “मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ की सफलता के साथ, मुझे उस फिल्म में एक्शन सीन्स को करने के लिए बेहद प्यार और प्रशंसा मिली। हमारे सिनेमा में शायद ही कभी हीरोइनों को वास्तविक अर्थों में एक्शन सीन्स परफॉर्म करने का मौका मिला है।kangana ranaut starrer dhaakad to release on gandhi jayanti weekend this  year kangana social media viral posts manikarnika 2 controversy sry |  Kangana Ranaut की 'धाकड़' की रिलीज डेट हुई फाइनल, नए जब धाकड़ मेरे पास आई तो मुझे यह देखकर खुशी हुई कि किसी ने एक हार्डकोर कमर्शियल फिल्म में एक महिला को एक्शन हीरोइन के रूप में देखने की हिम्मत की है। मैं पूरी तरह से इसके लिए तैयार हूं। इसमें सब कुछ है जो एक अच्छी कमर्शियल फिल्म में होता है।’

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *