एक्ट्रेस कंगना रनौत इस वक्त अपने शो लॉक अप के अलावा फिल्म धाकड़ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। साथ ही फिल्म की नई रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है। एजेंट अग्नि के अवतार में कंगना जबरदस्त एक्शन करती हुई दिखाई दी हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस फिल्म में 7 अलग-अलग किरदारों में दिखाई देने वाली हैं।
कंगना रनौत फिल्म धाकड़ के टीजर में एक बदमाश जासूस के तौर पर दिखाई दी है। जोकि दुश्मनों को सबक सीखते हुए और अपने ही खेल में उन्हें हराती हुई नजर आएंगी। एक बडे़ रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए वो एक बड़ा तूफान खड़ा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस टीजर में जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिल रहे हैं। इस फिल्म में एक्शन करने के लिए कंगना रनौत ने मार्शल आर्टस और युद्ध से जुड़ी तकनीकों को सीखा है। साथ ही हैंड टू हैंड कॉमबैट भी सीखा है। ये फिल्म 20 मई को रिलीज होने जा रही है। पहले ये फिल्म 27 मई को रिलीज होने जा रही थी, लेकिन 27 को एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
View this post on Instagram
धाकड़ फिल्म में कंगना रनौत के साथ-साथ अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और शाश्वत चटर्जी भी नजर आने वाली हैं। एक्टर अर्जुन रामपाल इस फिल्म में विलन का किरदार निभाने वाले हैं। जोकि एक अलग लुक में नजर आएंगे। कई एक्शन सीन के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। इस फिल्म को लेकर कंगना रनौत ने कहा, “मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ की सफलता के साथ, मुझे उस फिल्म में एक्शन सीन्स को करने के लिए बेहद प्यार और प्रशंसा मिली। हमारे सिनेमा में शायद ही कभी हीरोइनों को वास्तविक अर्थों में एक्शन सीन्स परफॉर्म करने का मौका मिला है। जब धाकड़ मेरे पास आई तो मुझे यह देखकर खुशी हुई कि किसी ने एक हार्डकोर कमर्शियल फिल्म में एक महिला को एक्शन हीरोइन के रूप में देखने की हिम्मत की है। मैं पूरी तरह से इसके लिए तैयार हूं। इसमें सब कुछ है जो एक अच्छी कमर्शियल फिल्म में होता है।’