टेलीविज़न इंडस्ट्री आज किसी बॉलीवुड इंडस्ट्री से छोटा नहीं रहे गया है।आज कल कोई भी मूवी का प्रमोशन करना हो एक्टर हो या एक्ट्रेस सबको टेलीविज़न का सारा लेना ही पढ़ता है।ऐसे सितारे जो आज घर घर मे फेमस हो गए है।पर पहले वो ऐसे मूवीज़ मे काम करते थे कि आप देख के ढंग रहे जाएंगे।आइये हम आपको ऐसे सितारों के बारे मे बताते है।
उर्वशी ढोलकिया
मशहूर टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया जिनको लोग कोमोलिका के नाम से भी जानते हैं। लेकिन टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने बी ग्रेड फिल्म ‘स्वपनम’ में काम कर चुकीं हैं।
अर्चना पूरन सिंह
टीवी की कॉमेडी क्वीन के नाम से फेमस अर्चना पूरन सिंह ने भी बी ग्रेड फिल्मों में काम किया है. अपने स्ट्रगलिंग के दिनों में अर्चना पूरन सिंह ने कई बोल्ड बी व सी ग्रेड की फिल्मों में काम किया है. फिल्म का नाम था- ‘रात के गुनाह’. यह एक बीग्रेड फिल्म थी. इसके बाद ऐसी फिल्मों में बतौर जज की भूमिका में दिखाई देती हैं.
दिशा वकानी
दिशा वकानी को लोग दयाबेन के नाम से जानते हैं. हालांकि अब वह सब टीवी पर प्रसारित धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठा लाल की पत्नी ‘दया’ के रूप में दिखाई नहीं दे रही हैं. बता दें इस फेमस टीवी शो में आने से पहले ‘दया’ यानी दिशा वकानी बी-ग्रेड फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस थीं. उनकी एक फिल्म ‘कमसिन’ काफी सुर्ख़ियों में रही थी.
सना खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस व ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट सना खान भी बी ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकी हैं, हालांकि गुजरात के मौलाना से निकाह करने के बाद सना खान ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया है.
रश्मि देसाई
टीवी शो ‘उतरन’ और रिएलिटी शो बिग बॉस में 13 में नजर आने वाली रश्मि देसाई को आज किसी भी परिचय की जरूरत नहीं है. लेकिन एक ऐसा समय था जब अपने नाम का परचम फहराने के लिए रश्मि को भोजपुरी और बी ग्रेड दोनों तरह की फिल्मों में काम किया है.