Kapil Sharma: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर 10 सितंबर से अपना नया शो लेकर आ रहे हैं. कपिल शर्मा के नए शो को लेकर कई प्रोमो वायरल हो चुके हैं. नए शो के प्रोमो को देखकर पता चल रहा है कि इस बार कॉमेडी का डबल डोज लोगों को देखने को मिलेगा. इस बार कपिल शर्मा शो में 5 नए कलाकार भी आए हैं, जो आपकी हंसी को दोगुना कर देंगे.
हर बार कपिल शर्मा के शो की टीआरपी बढ़ती ही जा रही है. कपिल शर्मा का कॉमेडी टाइमिंग ही इतना अच्छा है और उसमें कलाकारों की मेहनत जुड़ जाती है तो शो देखने का पूरा मजा मिल जाता है. यह तो सब लोग जानने के लिए बेसब्र रहते हैं कि आखिरकार कपिल शर्मा कितनी फीस लेते हैं? उनके साथी कलाकारों की फीस थोड़ी कम होगी, यह तो सभी जानते हैं. इस खबर में आज हम आपको उनकी और उनके साथी कलाकारों की फीस के बारे में बताएंगे. आपको यह जानने में भी बहुत दिलचस्पी होगी कि आखिरकार कपिल शर्मा के बाद सबसे ज्यादा फीस कौन सा सेलिब्रिटी लेता है?
अर्चना पूरन सिंह :-
कपिल शर्मा के बाद इस शो की गेस्ट अर्चना पूरन सिंह सबसे ज्यादा फीस लेती है. हमें मिली जानकारी के अनुसार अर्चना पूरन सिंह को एक एपिसोड के लिए 10 लाख रूपये दिए जाते है. उनसे पहले मशहूर क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धू इस शो के गेस्ट थे.
चंदन प्रभाकर :-
कपिल शर्मा के दोस्त चंदन प्रभाकर उनके शो में चंदू चाय वाले का रोल अदा करते हैं. वह जबरदस्त कॉमेडी करते हैं और उनकी एक एपिसोड की फीस लगभग 7 लाख रूपये बताई जा रही है.
सुमोना चक्रवर्ती :-
कपिल शर्मा के शो में उनकी बीवी का रोल करने वाली सुमोना चक्रवर्ती इस शो के एक एपिसोड के लिए लगभग 6-7 लाख रूपये चार्ज करती है. कपिल और सुमोना में ऑन स्क्रीन नोक झोंक काफी अच्छी लगती है.
कीकू शारदा :-
द कपिल शर्मा शो में कीकू शारदा ‘गुड़िया’ का कैरेक्टर प्ले करते हैं. इनका डांस और जोक्स सुनकर लोग काफी ज्यादा एंटरटेन होते हैं. इनकी एक एपिसोड की कमाई लगभग 5-6 लाख रूपये बताई जा रही है.
कपिल शर्मा :-
इस शो के कर्ता धर्ता कपिल शर्मा ही है. तो जाहिर सी बात है कि सबसे ज्यादा फीस भी इनकी ही होगी. कपिल शर्मा सीजन 2 के दौरान 30 से 35 लाख रुपए की फीस लेते थे. लेकिन अब खबर आ रही है कि वह इस शो के चौथे सीजन में अपने एक एपिसोड के लिए 50 लाख रुपए वसूल करेंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस बार कृष्णा अभिषेक कपिल शर्मा शो में दिखाई नहीं देंगे. उनके अलावा इस बार पांच नए कलाकार इस शो में जुड़ रहे हैं. इनमें सिद्धार्थ सागर, सृष्टि रोडे, श्रीकांत जी मस्की, इश्तियाक खान और गौरव दुबे दिखाई देने वाले हैं.