Actors Bodyguard: बॉलीवुड कलाकार भी अपनी हाई प्रोफाइल सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी रखते हैं. वह अपने सिक्योरिटी गार्ड को और करोड़ों की सैलरी देते हैं. आइए आज बताते हैं कौन-कौन से सितारे हैं इस लिस्ट में शामिल…..
दीपिका पादुकोण :
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी फेमस है. जब वह एयरपोर्ट पर नजर आती हैं तो लाखों की भीड़ उन्हें छूने के लिए तरसने लगती है. इन सैकड़ों लोगों की भीड़ में से उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने की जिम्मेदारी सिक्योरिटी गार्ड की होती है. अपनी सिक्योरिटी के लिए दीपिका पादुकोण अपने बॉडीगार्ड जलाल को हर साल 1.2 करोड़ रूपये सैलरी देती है.
अनुष्का शर्मा :
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को जाकर अपने बॉडीगार्ड सोनू के साथ ही देखा जाता है. वह बिना सिक्योरिटी के कहीं भी बाहर नहीं जाती हैं. अनुष्का शर्मा के बॉडीगार्ड सोनू की फीस सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनुष्का शर्मा हर साल उन्हें डेढ़ करोड़ रूपये सैलरी देती है.
शाहरुख खान :
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह भी किसी से कम नहीं है. वह शाहरुख खान के साथ उनका साया बनकर रहते हैं. रवि सिंह उनको प्रोटेक्ट करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. अपने बॉडीगार्ड रवि सिंह को शाहरुख खान हर साल ढाई करोड रुपए सैलरी देते हैं.
अमिताभ बच्चन :
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गजों अभिनेता अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री की शान है. भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इनके चर्चे हैं. इसलिए यह समय अपनी सिक्योरिटी साथ लेकर चलते हैं. उनके बॉडीगार्ड जितेंद्र शिंदे हर वक्त उनके साथ रहते हैं. खबर मिली है कि अमिताभ बच्चन अपने बॉडीगार्ड जितेंद्र को हर साल डेढ़ करोड़ रुपए सैलरी देते हैं.
सलमान खान :
बॉलीवुड के भाई जान और दबंग स्टार सलमान खान की चर्चा हर जगह होती रहती है. लोग इनकी काफी इज्जत करते हैं और उनके चाहने वाले भी बहुत लोग हैं. सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को अंडरवर्ल्ड से धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा में बढ़ोतरी कर दी गई. सलमान खान के बॉडीगार्ड और हमसाया शेरा हर वक्त उनके साथ रहते हैं. शेरा भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है.साल 1987 में शेरा मिस्टर मुंबई जूनियर रह चुके है. इसके अलावा साल 1988 में मिस्टर महाराष्ट्र जूनियर के सेकंड रनर अप रहे हैं. सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा को हर साल दो करोड़ रूपये सैलरी देते हैं.