दीपिका पादुकोण की बहन हैं एक दम टू कॉपी, रणवीर सिंह भी नहीं पहचान पाएंगे

Deepika Padukone sister Anisha Padukone: दीपिका (Deepika Padukone) की बहन अनीशा पादुकोण (Anisha Padukone) एक प्रोफेशनल गोल्फ प्लेयर हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी अपनी फिटनेस को लेकर फैंस की तारीफें बटोरती रहती है। फिटनेस क्वीन दीपिका पादुकोण की बहन अनीषा पादुकोण (Deepika Padukone sister Anisha Padukone) एक स्पोर्ट्स गर्ल है इसलिए वह भी फिजिकली काफी फिट है। इन दिनों दीपिका पादुकोण की बहन अनीषा पादुकोण अपनी नई और पुरानी तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई है।
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एंड स्टाइलिस्ट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में आने वाली दीपिका पादुकोण की स्टाइल और उनके अंदाज को फैंस हमेशा फॉलो करते रहते हैं। कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली दीपिका ने इस फिल्म के बाद बॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म फिल्म ‘ओम शांती ओम’ की थी। इस फिल्म के हिट होते ही बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण को एक नई और सफल पहचान मिली थी। इस फिल्म के बाद दीपिका पादुकोण ने कई फिल्में की थी और दीपिका की सभी फिल्में हिट होती रही थी। अभी कुछ दिनों पहले ही दीपिका की रिलीज हुई फिल्म ‘गहराइयां’ मैं भी उनके अभिनय को काफी सराहा गया है। दीपिका पादुकोण के अलावा उनकी एक छोटी बहन भी है। जो दीपिका की तरह ही सोशल मीडिया पर अक्सर अक्सर छाई रहती है।
Love that #Gehraiyaan put a portrait of Anisha and Deepika Padukone among the family portraits! ❤️ pic.twitter.com/SanvyoXpdY
— ⚰️ (@apparitionnow) February 10, 2022
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की खूबसूरती के चर्चे तो हर तरफ होते हैं, लेकिन इनकी बहन अनीशा पादुकोण भी कुछ कम खूबसूरत नहीं हैं। भले ही अनीशा पादुकोण (Anisha Padukone) बॉलीवुड का हिस्सा नहीं है लेकिन खूबसूरती के मामले में किसी भी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं।
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से अनीशा पादुकोण (Anisha Padukone) पांच साल छोटी हैं। लाइमलाइट से दूर रहने वाली अनीशा एक स्पोर्ट्स पर्सन हैं। वो गोल्फ की बड़ी ही माहिर खिलाड़ी हैं।
अनीशा पादुकोण (Anisha Padukone) बतौर गोल्फ प्लेयर भारत का International Baccalaureate पर इंडिया का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं। कहा जाता है कि अनीशा अपने पिता से इंस्पायर्ड हैं और इसलिए ही उन्होंने बॉलीवुड नहीं बल्कि स्पोर्ट्स को चुना है।
वहीं, फैन्स दीपिका की बहन अनीशा (Deepika Padukone sister Anisha Padukone) की तस्वीरें देख हैरान रह गए हैं। एक फैन ने कमेंट किया, ” क्या बात है एक दम टू कॉपी” तो वहीं दूसरे ने कमेंट किया, आप दोनों ही कितनी फिट और स्टाइलिश हैं। तो वहीं अन्य एक फैन ने कहा,” फैमिली में कितना स्ट्रांग बॉन्ड है।”
दीपिका की फिल्म गहराइयां में भी अनीशा एक सीन में नजर आई थी।
View this post on Instagram
One thought on “दीपिका पादुकोण की बहन हैं एक दम टू कॉपी, रणवीर सिंह भी नहीं पहचान पाएंगे”