Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच t20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत हार चुकी है. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपने लिए बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि पिछले कुछ सालों में उन्होंने खुद को इस तरह से तैयार किया है कि वह ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं.
लेकिन फिर भी संजू सैमसन को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. उनका मानना है कि क्रिकेट का स्तर हर रोज बढ़ रहा है और नेशनल टीम के ‘एलीट 15’ में शामिल होना अब पहले से ज्यादा मुश्किल और चुनौतीपूर्ण हो चुका है.
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा कि, ‘मैंने पिछले कुछ वर्षों में अलग-अलग भूमिका अदा की है. मेरा मतलब मैंने हर बल्लेबाजी क्रम पर बेहतरीन बल्लेबाजी की है. सफल होने के लिए हर खिलाड़ी को लचीला होना जरूरी है. ”
Team India: खुद के लिए दिया बयान
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए संजू सैमसन ने कहा कि, ” आपको एक ही जगह है या क्रम पर नहीं खेलना चाहिए. आपको हमेशा क्रम बदलते रहना चाहिए. आप लोगों को यह नहीं बता सकते कि आप ओपनर हैं या फिनिशर हैं. पिछले तीन-चार सालों में मैंने हर भूमिका में खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अब मैं किसी भी बल्लेबाजी क्रम कर खेलने के लिए तैयार हूं. ”
Team India: टीम में जगह बनाना काफी चुनौतीपूर्ण
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, “टीम इंडिया में कोई एक जगह तलाशना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है. टीम के अंदर मौजूद खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है. इसलिए खुद पर और ज्यादा ध्यान देना और इसके काबिल बनाना चाहिए.”
उन्होंने कहा कि मैं जिस तरह से खेल रहा हूं, अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं. मैं अपने खेल के तरीके में सुधार करना चाहता हूं.” आपको बता दें कि सैमसन न्यूजीलैंड ए के खिलाफ तीन मैचों में भारत ए की कप्तानी करेंगे.