IND vs AUS: भारत पहला T20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हार चुकी है. लेकिन वह अगला मुकाबला किसी भी हालात में जीतना जरूर चाहेगी. पहले मुकाबले में हारने के बाद वह 0-1 से पिछड़ चुकी है. अगला मुकाबला जीतने के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं.
IND vs AUS: पहले मैच में गेंदबाजो ने किया उदास
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान रोहित शर्मा को काफी निराश किया. हार्दिक पांड्या की शानदार 71 रन की पारी और केएल राहुल के अर्धशतक के कारण भारतीय टीम ने 208 रन का बड़ा लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को दिया था.
लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 गेंद बाकी रहते हुए मुकाबला जीत लिया. इतना अच्छा लक्ष्य देने के बाद भी भारतीय गेंदबाज इस जीत को भारतीय खेमे में नहीं ला सके. इस दौरान अक्षर पटेल ने तीन और उमेश यादव ने दो विकेट चटकाए. लेकिन एशिया कप की तरह इस बार भी भुवनेश्वर कुमार काफी महंगे साबित हुए. भुवनेश्वर ने 52 रन तो हर्षल पटेल ने 49 रन ठुका दिए.
IND vs AUS: ये गेंदबाज आ सकता है वापस
भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर आ रही है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एकदम फिट हो चुके हैं. यदि ऐसा है तो वह जल्द ही टीम में वापसी करेंगे. जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण एशिया कप में भी भाग नहीं ले पाए थे. उन्होंने आखिरी बार 14 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था.
IND vs AUS: उमेश यादव को खतरा?
टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को लेकर कोई खतरा नहीं लेना चाहता था. इसलिए उन्हें पहले मुकाबले में नहीं खिलाया गया. लेकिन अब नागपुर में होने वाले दूसरे मुकाबले में वह टीम का हिस्सा बन सकते हैं. वैसे तो नागपुर उमेश यादव का घरेलू मैदान है, लेकिन उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया जा सकता है.