Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन अपनी अदाकारी और किरदार के लिए फेमस है. वह अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा उन्हें करोड़ों की संख्या में लोग फॉलो करते हैं. हर रविवार को उनके घर जलसा के बाहर लोगों की भीड़ उनसे मिलने के लिए आ जाती है.
जब भी लोग उनसे मिलते हैं तो उनके हर स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश करते हैं. अमिताभ बच्चन के फैंस उनकी हर बात को नोटिस करते हैं. लोग उनके चलने के तरीके और बोलने की स्टाइल को भी कॉपी करते हैं.
लेकिन हाल ही में यह खबर सामने आई है कि बिग बी के फैंस में गिरावट देखी गई है और ये बात हम नहीं बल्कि खुद अमिताभ बच्चन ने अपने मुँह से कही है.
अमिताभ बच्चन ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जैसे पहले लोग घंटों उनके बंगले के बाहर से मिलने का इंतजार करते थे, वे मुलाकाते अब वैसी नहीं रही. उन्होंने बताया कि अब फैंस के साथ मिलने में वह आनंद नहीं आता जो पहले आ रहा था.
Amitabh Bachchan: फैंस से मिलने के लिए उतार देते है जूते चप्पल
हाल ही में छठ पूजा का त्यौहार गया है और इस दौरान बिग बी ने अपना एक ब्लॉग लिखा है, जिसमें कुछ बातें शेयर की है. उन्होंने इसी ब्लॉग में इस बात का जिक्र किया है कि उनके बंगले जलसा के बाहर लगने वाली भीड़ पहले की तरह नहीं रही है.
अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा कि, “मैं कुछ समय से नोटिस कर रहा हूं कि जलसा के बाहर खड़े होने वाले लोगों की संख्या कम हो गई है. जो लोग पहले मुझे देख कर उसी से चिल्लाने लगते थे, अब वह सीधे अपना फोन निकाललर कैमरा चालू कर लेते है. इस बात से ये तो साबित हो गया है कि सब कुछ पहले जैसा नहीं रहता, समय के साथ सब बदल जाता है.”
अमिताभ बच्चन की उम्र 80 साल हो गई है लेकिन फिर अपने फैंस से मिलने के लिए बंगले के बाहर आते है और उनसे मुलाकात करते है. कोरोना के बाद उन्होंने ये गतिविधि थोड़ी कम कर दी थी.
लेकिन पिछले कुछ समय से वह फिर से उसी तरह अपने फैंस से मिलने बंगले के बाहर आ जाते है. देखा जाए तो अमिताभ बच्चन के फैंस में अब कमी आ रही है. अब उनके घर के बाहर पहले कम लोग इकट्ठा होने लगे है. लेकिन फिर भी बिग बी हर बार की तरह अपने फैंस से मिलते वक्त अपनी चप्पल या जूते उतार देते है.
Amitabh Bachchan: इस फिल्म में आएंगे नजर
हाल ही में अमिताभ बच्चन को फिल्म ‘गुडबाय’ में देखा गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन किया था. अब वह जल्द ही सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा अनुपम खेर, डैनी डेंजोंगपा और बोमन ईरानी दिखाई देने वाले हैं. यह फिल्म चार दोस्तों की जिंदगी पर आधारित है.