पहली बार प्रियंका चोपड़ा ने दिखाया अपनी बेटी का चेहरा, पूरी तरह दिखती हैं अपनी माँ जैसी

Muskan Baslas
4 Min Read

Priyanka Chopra Daughter Viral Pictures : एक लंबे अरसे के बाद आखिरकार प्रियंका चोपड़ा ( priyanka chopra )  ने अपनी बेटी का चेहरा लोगों को दिखा ही दिया. प्रियंका के फैंस को हमेशा से शिकायत थी कि वह अपनी बेटी का चेहरा छुपा लेती हैं लेकिन आज उन्होंने अपने फैंस की इस ख्वाहिश को भी पूरा कर दिया. प्रियंका ने अपनी बेटी मालती मेरी चोपड़ा जोनस ( priyanka chopra baby ) का चेहरा दिखाकर फैंस को बता दिया कि उनकी बेटी उनकी तरह ही क्यूट हैं. प्रियंका ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर ( priyanka chopra baby viral pictures ) की है.

आपको बता दें कि यह तस्वीर एक समारोह की है जिसमें प्रियंका का पूरा परिवार शामिल हुआ था. इस समारोह में प्रियंका की बेटी मालती मेरी उनकी गोद में नजर आ रही थीं. मालती मेरी अपने चाचा चाची के साथ भी बेहद खुश नजर आती हैं. दरअसल केवल प्रियंका ही नहीं और भी कई लोग इस पार्टी में नजर आए थे.

इसमें प्रियंका के घर वाले ही नहीं बल्कि निक जोनस का पूरा घर भी शामिल हुआ था. जहां एक ओर प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी ( priyanka chopra cute daughter ) को अपनी बाहों में पकड़े हुए थी. वहीं दूसरी ओर निक जोनस के दोनों भाइयों के साथ उनके पिक्चर्स भी काफी खूबसूरत लग रहे थे. बात मालती मेरी की क्यूटनेस की करें तो वह बेहद क्यूट हैं.

वह बड़े ही उत्साह के साथ सभी को देख रही थीं. प्रियंका चोपड़ा भी अपने प्यारे से हस्बैंड के साथ काफी खूबसूरत लग रही थीं. हालांकि शुरुआत में लोगों को यह जोड़ी बिल्कुल पसंद नहीं थी लेकिन आज लोगों के लिए यह जोड़ी एक इंस्पिरेशन बनी हुई है.

जैसे ही प्रियंका ने अपनी बेटी मालती ( priyanka chopra cute daughter unseen photos ) मेरी की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की, वैसे ही तस्वीरें वायरल होती गई. दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने यह पिक्चर अपनी इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया.

इसके साथ साथ पति की तस्वीर डालकर उस पर एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. जिसमें लिखा है “सो प्राउड ऑफ यू माय डियर लव” इस पोस्ट पर बॉलीवुड के ही नहीं बल्कि हॉलीवुड के सितारों के भी जमकर कमेंट आ रहे हैं. फैंस भी इस पोस्ट पर काफी प्यार लुटा रहे हैं.

दरअसल आपको बता दें कि साल 2018 में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ( priyanka chopra and nick jonas ) ने अचानक शादी करने का फैसला ले लिया. यह शादी ईसाई रिवाजों के साथ साथ हिंदू रीति रिवाज में भी हुई थी और इस जोड़े ने दो रिसेप्शन समारोह भी आयोजित किए थे. पिछले ही साल प्रियंका चोपड़ा ने सरोगेसी के माध्यम से अपनी बेटी का भी वेलकम किया.

फ़िलहाल यह जोड़ा काफी खुश है. प्रियंका चोपड़ा काफी सारे नए इंटरनेशनल प्रोजेक्ट ( priyanka chopra upcoming projects ) साइन कर चुकी हैं. “इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी” इनमें से एक है. यह एक ड्रामा सीरीज है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

Read More : 

वायरल हुआ श्रद्धा कपूर का बोल्ड फोटोशूट, भोली भाली लड़की के इस अंदाज से फैंस भी रह गए हैरान

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *