Shraddha Kapoor Bold Photoshoot : अगर बात बॉलीवुड में सबसे क्यूट अदाकारा की करें तो श्रद्धा कपूर ( shraddha kapoor ) से बेहतर नाम कोई नहीं हो सकता है. हिन्दी इंडस्ट्री में श्रद्धा कपूर के पिता शक्ति कपूर ( shakti kapoor daughter shraddha kapoor ) खलनायक के तौर पर जाने जाते हैं लेकिन लोग उनके किरदार को जितना नेगेटिव समझते हैं उतने ही पॉजिटिविटी के साथ श्रद्धा कपूर का किरदार सामने आया है. आपको बता दें वह केवल देखने में ही नहीं बल्कि दिल से भी काफी क्यूट ( cute bollywood actress shraddha kapoor ) हैं.
हाल ही में श्रद्धा कपूर की फोटो वायरल हुई थी जिसे देखकर उनके फैंस की नींद उड़ चुकी हैं. हालांकि श्रद्धा कपूर केवल वेस्टर्न आउटफिट में ही नहीं बल्कि ट्रेडिशनल आउटफिट में भी काफी खूबसूरत लगती हैं. जब वह किसी पार्टी के लिए रेडी होती हैं तो पब्लिक उनसे कभी निगाहें नहीं हटा पाती है.
ओल्ड कपड़ों में तो वह एकदम बार्बी डॉल ( shraddha kapoor cuteness ) नजर आती हैं. केवल आउटर ब्यूटी पर ही नहीं बल्कि श्रद्धा कपूर इनर ब्यूटी पर भी काफी ध्यान देती हैं. इसके लिए वह अपना परफेक्ट डाइट प्लान फॉलो करती हैं. साथ में वह योगा भी रूटीन में शामिल करती हैं.
श्रद्धा कपूर का बोल्ड फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि यह वही क्यूट लड़की है जो आशिकी 2 ( shraddha kapoor in ashiqui 2 ) में नजर आई थी. आशिकी 2 फिल्म ( shraddha kapoor first film ) से श्रद्धा ने अपना डेब्यू किया था.
पहली फिल्म से ही श्रद्धा कपूर ने लोगों में अलग ही छाप छोड़ दी थी. तभी से उनको एक के बाद एक फिल्म मिलती गईं. आज श्रद्धा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. आज उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई जानता है. श्रद्धा कपूर ने यह मुकाम अपनी मेहनत के बल पर हासिल किया है.
क्यूट होने के साथ-साथ श्रद्धा कपूर काफी दरिया दिल इंसान भी है. किसी भी फोटो शूट में श्रद्धा कभी भी हाई मेकअप के साथ नहीं दिखती. उन्हें हमेशा से ही न्यूड मेकअप करना पसंद है. उनका कहना है कि उन्हें किसी की कोई जरूरत नहीं है.
वह सिंपल मेकओवर रखना पसंद करती हैं. वर्क की बात करें तो फ़िलहाल श्रद्धा कपूर फिल्म बागी 3 ( shraddha kapoor upcoming film ) की शूटिंग में पूरी तरीके से बिजी हैं.
Read More :