धक धक गर्ल “माधुरी दीक्षित” का हॉट अवतार देखकर लोग हुए हैरान, फैंस बोले – वाह क्या बात है

Muskan Baslas
3 Min Read

Madhuri Dixit Hot Look : यूं तो धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का हर कोई दीवाना है. फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत से ही उनके एक्सप्रेशन हर किसी को अपना दीवाना बना लेते थे. माधुरी ( dhak dhak girl ) ने कई सफल फिल्में अपने नाम की हैं. 55 साल की उम्र में भी यह एक्ट्रेस हर किसी को अपना कायल बनाने की क्षमता रखती है. उनके फैंस आज भी उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. केवल आम जनता ही नहीं कई ऐसे सेलिब्रिटी है जिनकी आइडियल माधुरी दीक्षित ( dhak dhak girl madhuri dixit )  हैं लेकिन उनके कुछ अवतार देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. फिलहाल वह एक रिएलिटी शो में जज की भूमिका में नजर आ रही हैं.

वेस्टर्न आउटफिट में लगती हैं कमाल

यूं तो माधुरी दीक्षित हमेशा साड़ी में ही नजर आती हैं. ट्रेडिशनल आउटफिट ( madhuri dixit in treditional outfit )  में भी वह बला की खूबसूरत लगती हैं लेकिन ट्रेडिशनल के साथ-साथ वह वेस्टर्न आउटफिट में भी बहुत ज्यादा गॉर्जियस नजर आती हैं.

हाल ही में माधुरी दीक्षित का एक फोटोशूट वायरल ( madhuri dixit viral photoshoot ) हुआ था जिसमें वह येलो कलर के ट्रेडीशनल आउटफिट को वेस्टर्न लुक ( madhuri dixit western look )  दिए हुए हैं. माधुरी की स्माइल लोगों को अपना दीवाना बना ही लेती है.

ग्रीन कलर में लगी बेहद गॉर्जियस

इस फोटोशूट में माधुरी ने ग्रीन कलर का आउट फिट ( madhuri dixit in green dress ) पहना है. सिंपल साड़ी उन पर काफी अच्छी लग रही है. वही दूसरी ओर माधुरी ने हाथों में साड़ी से मैच करती हुई रिंग पहनी है. पतले से ब्रेसलेट के साथ बहुत ही सिंपल लुक है लेकिन माधुरी की स्माइल ने इस लुक में चार चांद लगा दिए हैं.

ग्रीन साड़ी के साथ उन्होंने सिल्वर ग्रीन इयररिंग्स मैच किए हैं जिसमें माधुरी का लुक देखकर हर कोई हैरान है.

वेस्टर्न में भी बेहद शानदार नजर आई माधुरी

इस लुक में आप देख सकते हैं कि माधुरी पर पिंक कलर कितना खूबसूरत लग रहा है. ट्रेडिशनल प्रिंटेड ड्रेस में माधुरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कानों में इस ड्रेस के साथ उन्होंने राउंडेड स्मॉल इयररिंग्स पहने हैं जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. न्यूड मेकअप के साथ यह पिंक आउटफिट माधुरी की खूबसूरती और बढ़ा रहा है.

झलक दिखला जा के सेट पर वह अपना जलवा बिखेर रही हैं. वह काफी समय से इस रियलिटी शो जज कर रही हैं.

माधुरी के एक्सप्रेशन और डांसिंग स्किल्स ( dancing diva madhuri dixit ) का कोई जवाब नहीं है. उनकी खूबसूरती लोगों को लुभा रही है.

Read More : 

तमन्ना भाटिया के बोल्ड लुक ने फैंस को किया घायल, पार कर दी सारी हदें

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *