Tamanna Bhatiya Bold Photoshoot : “बबली बाउंसर” फिल्म से अपनी पहचान बनाने वाली तमन्ना भाटिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिसमें उनका अंदाज लोगों को काफी लुभा रहा है. यूं तो तमन्ना भाटिया ( tamanna bhatiya ) लोगों को अट्रैक्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती. उनका हर फोटो बेहद हॉट नजर आता है. आए दिन उनका कोई ना कोई फोटो वायरल ( tamanna bhatiya viral pictures ) होता रहता है. तमन्ना का दिलकश अंदाज उनके फैंस को दीवाना कर देता है. यूं तो तमन्ना भाटिया दिखने में काफी खूबसूरत नजर आती है लेकिन इंस्टाग्राम ( tamanna bhatiya instagram account ) पर उनकी गजब की फैन फॉलोइंग है. आइए देखते हैं उनके कुछ बोल्ड पिक्चर्स,
रेड गाउन में कराया फोटोशूट
हाल ही में तमन्ना भाटिया ने रेड गाउन में एक फोटोशूट ( tamanna bhatiya bold photoshoot ) कराया है. जिसमें वह बेहद स्टाइलिश नजर आ रही है. इस गाउन के साथ उन्होंने गोल्डन टच का ब्रेसलेट पहना हुआ है. उनका लुक बेहद हॉट नजर आ रहा है. तमन्ना ने इस गाउन को पहनकर काफी वीडियोज भी शेयर की हैं.
इस लाइट कलर की गाउन ( tamanna bhatiya in red gown ) के साथ उन्होंने अपने हेयरस्टाइल को भी अलग तरीके से कैरी किया है. स्मोकी आई मेकअप उन पर काफी जच रहा है.
ब्लू कलर में लगी बेहद हॉट
अगर बात तमन्ना के फैशन सेंस की करें तो वह निजी जिंदगी में भी काफी स्टाइलिश हैं. कुछ समय पहले उन्हें ब्लू कलर की एक ड्रेस में भी स्पॉट किया गया था. जिसके साथ उन्होंने ब्लू एंड गोल्डन कलर ( tamanna bhatiya in blue gown ) के इयररिंग्स कैरी किए थे. इस ड्रेस के साथ उन पर न्यूड मेकअप काफी अच्छा लग रहा था.
ट्रेडिशनल लुक में भी लगी खूबसूरत
तमन्ना वेस्टर्न में ही नहीं बल्कि ट्रेडिशनल लुक ( tamanna bhatiya in traditional look ) में भी काफी खूबसूरत लगती है. स्काई ब्लू लहंगे के साथ वह काफी पारम्परिक लग रही है.
तमन्ना का यह लुक आप भी शादी या पार्टी के लिए कैरी कर सकती हैं. यूं तो तमन्ना का ट्रेडिशनल लुक सभी को इंस्पायर भी करता है.
ब्लैक कलर में लगती है बेहद हॉट
तमन्ना को इयररिंग्स का काफी शौक है. हर ड्रेस के साथ वह गोल्डन टच इयररिंग जरूर कैरी करती हैं. कुछ समय पहले उन्होंने ब्लैक रोज ड्रेस कैरी की थी. जिसमें उनके लुक की सभी ने तारीफ की थी. तमन्ना के इस पोस्ट ने आधे घंटे में 40000 लाइक गेन किए है. सोशल मीडिया पर तमन्ना के फैंस हमेशा उनके पोस्ट को लाइक और कमेंट करते हैं. फ़िलहाल तमन्ना अपने बोल्ड स्टाइल से इंडस्ट्री में जलवे बिखेर रही हैं.
Read More :
गौतम अडानी बन गए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, इस अरबपति को दे रहे हैं कांटे की टक्कर