मराठी सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर कैसे बन गई इतनी बड़ी स्टार

Muskan Baslas
4 Min Read

Television Actress Mrinal Thakur : मृणाल ठाकुर एक भारतीय अभिनेत्री ( mrinal thakur ) होने के साथ-साथ मॉडल भी है. हिंदी फिल्मों में आने से पहले उन्होंने मराठी फिल्मों में काम किया है. सबसे पहले वह टेलीविजन धारावाहिक में काम करती थी. जिसमें एकता कपूर के शो कुमकुम भाग्य ( mrinal thakur in kumkum bhagya ) से उन्होंने बुलबुल की पहचान बना ली. उनके किरदार को तब बुलबुल नाम से ही जाना जाता था. उसके बाद साल 2018 में आई फिल्म लव सोनिया में उन्हें लीड रोल मिल गया और देखते ही देखते उनकी ओर फिल्मों की लाइन लग गई. मृणाल ठाकुर ने सुपर थर्टी मूवी में रितिक रोशन ( mrinal thakur hit films ) के साथ भी काम किया है. इस मूवी में भी उनके काम को काफी सराहना मिली थी.

मृणाल ठाकुर के करिअर को देखा जाए तो वह ग्राफ हमेशा ऊपर ही रहा है. मृणाल एक ऐसी अभिनेत्री के रूप में सामने आयीं जो भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में यादगार भूमिका में याद की जाएंगी. उन्होंने मराठी सिनेमा में सुरजा जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि मृणाल ठाकुर का निकनेम ( mrinal thakur nickname ) गोली है.

ज्यादातर उनके दोस्तों उन्हें गोली नाम से ही जानते हैं. वह महाराष्ट्र से ताल्लुक रखती हैं. उनका जन्म 1 अगस्त 1992 को हुआ था. मात्र 29 साल की उम्र में ही मृणाल ने काफी कुछ हासिल कर लिया. बात एजुकेशन की करें तो मृणाल की शुरुआती पढ़ाई मुंबई से ही पूरी हुई है. उसके बाद उन्होंने मास मीडिया से स्नातक किया था.

मृणाल के पिता का नाम ( mrinal thakur father )  उदय सिंह बी ठाकुर है. इनके पिता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में सहायक महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं. आपको बता दें कि मृणाल की एक बहिन और एक भाई भी है. अपने भाई बहन के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है.

जब मृणाल ठाकुर को कुमकुम भाग्य ऑफर हुआ था उसके कुछ साल बाद ही उन्होंने 2016 में वह शो छोड़ दिया. उसके बाद उन्होंने टेलीविजन से संन्यास ले लिया था. लेकिन फिर उन्होंने कमबैक लिया और फिल्मों में नजर आने लगी. सुपर थर्टी में भी उनकी भूमिका लोगों को काफी पसंद आई थी.

इसके साथ साथ निखिल आडवाणी के निर्देशन तले बनी फिल्म बाटला हाउस में भी जॉन इब्राहिम के साथ देखा गया. इस फिल्म में भी इनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था. अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें वह अभी भी अविवाहित हैं.

ऐसा कहा जाता है कि उनका रिलेशन शरद त्रिपाठी के साथ चल रहा था लेकिन फिलहाल वह अपने रिलेशन को लेकर किसी भी तरीके का बयान नहीं देती. अब देखना यह है कि मृणाल ठाकुर बॉलीवुड की हीरोइन के साथ कंम्पीट कर पाती हैं या फिर टेलीविजन इंडस्ट्री को हमेशा के लिए छोड़ देती है.

Read More : 

क्यारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिसेप्शन की तस्वीरें हुई वायरल, मेहमानों ने किया शुक्रिया

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *