क्यारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिसेप्शन की तस्वीरें हुई वायरल, मेहमानों ने किया शुक्रिया

Muskan Baslas
4 Min Read

Kiara Advani And Siddharth Malhotra Reception Pictures : यूं तो बॉलीवुड में जोड़ियां बनना कोई नई बात नहीं है फ़िल्मों में अभिनय करते-करते आपस में ऐक्टर और ऐक्ट्रिस को कब प्यार ( bollywood couple love story )  हो जाता है कुछ नहीं कह सकते. कुछ लोगों का रिश्ता शादी तक पहुंच जाता है जबकि कुछ लोगों का रिश्ता बीच में ही खत्म हो जाता है यहां तक कि कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जिनका शादी के बाद भी रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है. फिलहाल हम एक चर्चित रिश्ते के बारे में बात करेंगे जो हाल ही में शादी के बंधन में बंध चुका है.

7 फरवरी को क्यारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ( kiara advani and siddharth malhotra ) ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे. यह शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में संपन्न हुई थी. इस शादी में कई करीबी दोस्त कई सेलिब्रिटी और परिवार के लोगों को ही शामिल किया गया था.

हालांकि सिद्धार्थ मल्होत्रा हमेशा से ही पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा डिस्कस करना पसंद नहीं करते लेकिन खबरों के मुताबिक दोनों एक दूसरे को 4 साल से डेट कर रहे थे. सिद्धार्थ ने कभी अपने रिलेशन ( kiara advani and siddharth malhotra relation )  के बारे में खुलकर बात नहीं की है.

 

दोनों ने यहां तक कि अपनी दोस्ती तक को स्वीकार नहीं किया था लेकिन आज आप देख सकते हैं दोनों ही शादी के बंधन में बंधकर बेहद खुश हैं. आपको बता दें कि क्यारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मुलाकात शेर शाह फिल्म ( kiara advani and siddharth malhotra film ) के सेट पर ही हुई थी.

हालांकि अभिनेत्री ने बीच में कई बार ये खुलासा किया था कि वह सिद्धार्थ मल्होत्रा को लाइक करती हैं. लेकिन उनका कहना है कि वह किसी रिलेशनशिप में ऐसे ही रहना पसंद नहीं करेंगे अगर वह किसी रिलेशन में आते हैं तो वह सीधे शादी करेंगे. कॉफी विद करण में क्यारा ने पहली बार इस बात का खुलासा ( kiara advani and siddharth malhotra love story )  किया कि सिद्धार्थ का साथ होना उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है.

दूसरी ओर दोनों के रिश्ते की खबरें उड़ रहीं थीं. खबर थी कि सिद्धार्थ और कियारा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. उन्हें कई जगह एक साथ एंजॉय करते हुए भी देखा गया और उन्होंने अलग-अलग पोस्ट की जो एक ही जगह से थी. हालांकि दोनों ने साथ में कभी भी कोई फोटो ( kiara advani and siddharth malhotra photoshoot )  शेयर नहीं की थी.

दोनों ने ही अपने रिलेशन को तब तक सीक्रेट रखा जब तक वह शादी की कगार पर नहीं आ गया. आप कह सकते हैं कि शेर शाह की इस जोड़ी को दोनों ने रियल लाइफ जोड़ी बना ही दिया. फैंस उनके रिश्ते से काफी खुश हैं.

Read More : 

आखिर क्या है क्यारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी का पूरा सच

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *