भारत एक ऐसा देश है जिसमे कई किले और महल मौजूद है और ये भारत की शान भी है. इन्ही में से एक है ‘पटौदी पैलेस.’ पटौदी पैलेस अपनी खूबसूरती और नवाबों वाले अवतार से सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है. अब ये शानदार महल बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की विरासत है और ये आलिशान पैलेस उन्हें उनके पिता मंसूर अली खान से मिला है. सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर और बच्चों के साथ यहां फुर्सत के पl बिताने कभी कभी आ जाते है.
हरियाणा के गुड़गांव में 10 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ ये पटौदी पैलेस बाहर से जितना खूबसूरत दिखाई देता है उतना ही अंदर से एंटीक और यूनिक त्तरीके से बनाया गया है. चाहे आपको इसके बारे में पता हो लेकिन हम आपको इसके बारे में कुछ दिलचस्प बाते बताने जा रहे है जो आपने आज तक नहीं सुनी होगी.
इब्राहिम कोठी
ज्यादातर लोगों को इस बात का पता नहीं होगा कि पटौदी पैलेस का वास्तविक नाम इब्राहिम कोठी है. लेकिन ये पैलेस पटौदी में है इसलिए इसे पटौदी पैलेस कहा जाने लगा है. पटौदी खानदान की ये रियासत पटौदी शहर के बाहर की तरफ स्थित है.
इतने ज्यादा कमरे
आप ये जानकर दंग रह जाएंगे कि करीब 10 एकड़ में फैले हुए इस पैलेस में 150 कमरे बने हुए है. इसमें 7 बिलियर्ड टेबल रूम, 7 लिविंग रूम, 7 ही बेडरूम और कई सारे ड्राइंग रूम के अलावा कई सारे डाइनिंग रूम भी है.
बेस्ट शूटिंग लोकेशन
आपको बता दें कि पटौदी पैलेस काफी सुंदर होने के कारण यहां बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. अब तक यहां पर आमिर खान की फिल्म मंगल पाण्डे, शाहरुख खान की फिल्म वीर जारा और अक्षय खन्ना की गांधी फिल्म की शूटिंग हो चुकी है.
पहले था एक होटल
काफी कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि पहले ये पैलेस एक होटल हुआ करता था. पहले नीमराना के होटल मालिकों और वैक्जियार्ग और अमन नाथ ने इसे 17 साल के लिए लीज पर लिया था. मंसूर अली खान द्वारा तैयार की गई इस लीज में ये पैलेस 2005 से लेकर 2014 तक होटल रहा. लेकिन बीच में ही सैफ अली खान ने इसे घर में रूप में इस्तेमाल करना शुरू किया और इसे पाने के लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी थी.
पटौदी पैलेस की वस्तुकला
इस पटौदी पैलेस को सन 1900 में रॉबर्ट टॉल रसेल ने डिजाइन किया था. लेकिन जब एक्टर सैफ अली खान ने वापस इस हासिल किया और उसके बाद इसे इंटीरियर डिजाइनर दर्शिनी शाह द्वारा डिजाइन करवाया. इस इंटीरियर से इस महल की विलासिता और ऐश्वर्य झलकता है.