Coronavirus in Indore इंदौर में मिला कोरोना वायरस का नया वेरिएंट

Coronavirus in Indore ,Madhya Pradesh Coronavirus Update

Sumandeep Kaur
4 Min Read
Coronavirus in Indore

Coronavirus in Indore : 2019 मे आये कोरोना कोरोनाविषाणु कई प्रकार के विषाणुओं (वायरस) का एक समूह है जो स्तनधारियों और पक्षियों में रोग उत्पन्न करता है। यह आरएनए वायरस होते हैं। इनके कारण मानवों में श्वास तंत्र संक्रमण पैदा हो सकता है जिसकी गहनता हल्की जैसे सर्दी-जुकाम से लेकर अति गम्भीर जैसे, मृत्यु तक हो सकती है।

साल 2020 में कोरोना

यह कोरोना वायरस गले और शरीर के अन्य हिस्सों की तुलना में आपकी नाक और मुंह में ज़्यादा जाने की सम्भावना होती है। आपके आस-पास की हवा में छींकने, खांसने या सांस लेने की संभावना अधिक हो सकती है। यह कोरोना वायरस अन्य वायरस की तुलना में तेजी से शरीर के माध्यम से यात्रा कर सकता है।

कैसे फ़ैलता है कोरोना वायरस

कोरोना वायरस एक व्यक्ति की संक्रमित बूंदों के दूसरे व्यक्ति के स्वशन तंत्र में पहुंचने से ही फैलता है। अब तक खाने-पीने के सामान से कोरोना वायरस फैलने के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। खाना तैयार करने या खाने से पहले सामान्य खाद्य सुरक्षा के लिहाज से भी हमेशा साबुन और पानी से 20 सेकेंड तक हाथ धोना बहुत जरूरी है।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट सामने आया है. इसे ओमिक्रोन का ही पार्ट 2.86 वेरिएंट बताया जा रहा है। एक निजी लैब में इसकी पुष्टि हुई है। मध्य प्रदेश में भी जानलेवा कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. राज्य की आर्थिक राजधानी के तौर पर मशहूर इंदौर में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. गुरुवार को इंदौर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से संक्रमण का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक अरबिंदो हॉस्पिटल के अनुसार यह ओमिक्रोन का ही पार्ट 2.86 वेरिएंट है. इस वेरिएंट से संक्रमण की पुष्टि एक निजी लैब में जांच के दौरान हुई है।

24 घंटों में देश में दर्ज हुए कोरोना के 514 नए मामले

Madhya Pradesh Coronavirus Update : 24 घंटे मेंआए 514 मामले के कारण पूरे भारत में कोरोना का आगमन होने के खतरे से लोगो को एक बार से चिंता सताने लगी है। मध्य प्रदेश में ही अब तक कोरोना वायरस 10 हजार 786 लोगों की जान ले चुका है। भारत सरकार के कोरोना वायरस ट्रैकर की मानें तो अब तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 10 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

मध्य प्रदेश की सरकार का राज्य के लोगो को सन्देश

मध्य प्रदेश की सरकार ने लोगो को एक सन्देश जारी किया जिस में कहा की आप लोगो चिंता ना करे। कोरोना वायरस के साथ लड़ने के लिए हम सब एक बार फिर फर त्यार है। लोगो आपस में को फीट को दूरी बने रखने का सन्देश दिया है। हेल्थ डिपार्टमेंट ने मुँह और नाक को मास्क से ढक कर रखने का सन्देश दिया है।

Share This Article
सुमनदीप कौर, जो bwoodtadka.com के साथ काम कर रही है, वह एक Hindi content Writer है, जिनके पास 5 साल के समाचार लेखन का विशेष अनुभव है। उन्होंने समाचार लेखन में अपनी योगदान दी है और उनका योगदान समाचार प्रशंसकों के लिए अत्यधिक मूल्यवान है।सुमनदीप कौर के द्वारा लिखे गए समाचार लेख बॉलीवुड, टेलीविजन, मनोरंजन और सेलेब्रिटी दुनिया से जुड़े होते हैं, और उनकी रचनाएँ पाठकों को नवाचारिक और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करती हैं। उनका विशेष ध्यान समाचार की सटीकता और विशेषज्ञता के प्रति है, जिससे वह अपने पाठकों को हमेशा सत्य और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करती हैं।सुमनदीप कौर के जैसे समाचार लेखकों का योगदान समाचार साहित्य में महत्वपूर्ण होता है, और उनकी निष्ठा और कौशल समाचार पत्रकारिता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्तर पर पहुँच गई है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *