Sumbul Touqueer New Home : स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल इमली से अपनी पहचान बनाने वाली सुम्बुल तौकीर, दुनिया की नजरों में तब आईं जब उन्होंने बिग बॉस के घर में जाने का फैसला लिया था. हाल ही में आपकी प्यारी इमली यानी सुम्बुल तौकीर ( Sumbul Touqueer ) ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर ( Sumbul Touqueer viral video ) किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही फैंस इस वीडियो को देखकर काफी खुश हैं. काफी लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि सुम्बुल तौकीर आने वाले समय में बहुत अच्छी अदाकारा बनेगी. सुम्बुल तौकीर का यह वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर जमकर खींच रहा है. इस वीडियो में सुम्बुल तौकीर भी काफी खुश नजर आ रही है. आइए जानते हैं आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है कि लोग इसके दीवाने होते जा रहे हैं.

दिखाई दिया नया घर
महज 19 साल की सुम्बुल तौकीर ने न केवल इमली के किरदार से लोगों के दिल में जगह बनाई है बल्कि बिग बॉस ( Sumbul Touqueer in bigboss house ) में आते ही इतनी ज्यादा मशहूर हो गईं कि आज पूरी दुनिया उन्हें अच्छे से जानती है.

हालांकि वह ट्रॉफी तो नहीं जीत पाईं लेकिन दर्शकों का दिल जीतने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है. इतनी सी उम्र में इतनी बड़ी पहचान बनाना हर किसी के बस की बात नहीं है.

आपके घर से बाहर निकलते ही उनके घर परिवार ( Sumbul Touqueer family ) ने उनका अच्छा खासा वेलकम किया था और बीते दिनों यह खबर सामने आई है कि सुम्बुल तौकीर ने अपना खुद का नया घर खरीद लिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने फैंस को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है.

सोशल मीडिया पर दिखाया घर का वीडियो
इस वीडियो को पोस्ट करके सुम्बुल तौकीर ने यह साफ कर दिया है कि वह अपने फैंस का कितना ध्यान रखती हैं. अपने से जुड़ी हर तरीके की अपडेट वह अपने फैंस को देती हैं.

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज ( Sumbul Touqueer instagram ) पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने एक खूबसूरत कैप्शन में लिखा है मेरा नया घर, मेरा नया काम भी जारी है, कृपया अपने-अपने आईडिया दे मैं से डेकोरेट करना चाहती हूं. 19 साल की सुम्बुल तौकीर ने जैसे ही सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को किया वैसे ही बधाइयों की लाइन लग गई. केवल आम जनता ही नहीं बल्कि कई सेलिब्रिटी भी कॉमेंट में सुम्बुल तौकीर को बधाई दे रहे हैं और मंडली की बात करें तो मंडली सुम्बुल तौकीर के नए घर को देखकर काफी ज्यादा खुश है. बिग बॉस के घर ने सुम्बुल तौकीर की जिंदगी पूरी तरीके से बदल कर रख दी है.
Read More :