Rani Mukerjee Affair : “चोरी चोरी चुपके चुपके“, “ब्लैक”, “कुछ कुछ होता है” और “मर्दानी” जैसी हिट फिल्में देने वाली अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है. रानी की प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं बल्कि उनकी लव लाइफ ( rani mukerjee love life ) ही काफी चर्चाओं में रही थी. आदित्य चोपड़ा से शादी से पहले कई अभिनेताओं के साथ उनका नाम भी जुड़ा. फिलहाल रानी अपना 45 वां जन्मदिन मना रही हैं. हालांकि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी ( rani mukerji married life ) में काफी ज्यादा खुश हैं. लेकिन हम आपको बता दें कि रानी के कई अफेयर भी रहे थे. कई एक्टर्स के साथ उनका नाम भी जोड़ा गया था.
अमिताभ बच्चन के साथ हुआ किसिंग सीन
साल 2005 में रानी मुखर्जी की एक फिल्म आई थी. जिसमें अमिताभ बच्चन ( rani mukerji with amitabh bachchan ) के साथ किसिंग सीन फिल्माया गया था. हालांकि यह फिल्म काफी हिट भी गई थी.
लोगों ने इस फिल्म में रानी मुखर्जी के अभिनय को काफी सराहा था. अमिताभ बच्चन के साथ की गई यह फिल्म रानी मुखर्जी के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी. इस फिल्म का नाम “ब्लैक” था. उस वक्त अभिषेक बच्चन के साथ रानी मुखर्जी के रिश्ते की बात भी चल रही थी लेकिन इस फिल्म के बाद जया बच्चन, रानी मुखर्जी से कुछ इस तरीके से खफा हो गईं कि उन्होंने इस शादी से इनकार कर दिया.
गोविंदा के साथ जुड़ा नाम
हीरो नंबर 1 कहे जाने वाले बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर गोविंदा के साथ भी रानी ( rani mukerji with govinda ) के खूब चर्चे रहे हैं. हालांकि दोनों ने कई फिल्में एक साथ की हैं.
खबरों के मुताबिक ऐसा भी कहा जाता है कि कई लोगों ने उन दोनों को रंगे हाथों पकड़ा है. गोविंदा फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद शुरुआत ही शादी कर चुके थे. कुछ समय में गोविंदा ने ठान लिया कि रानी के साथ रिश्ता खत्म करना चाहिए.
अभिषेक बच्चन के साथ होने वाली थी शादी
एक समय ऐसा भी था जब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी ( rani mukerji with abhishek bachchan ) के रिश्ते के काफी चर्चे थे.
हालांकि दोनों ने कभी ऑफिशियल तौर पर इस बात के लिए हां नहीं किया लेकिन दोनों ने फिल्म “कभी अलविदा ना कहना” और “बंटी और बबली” में एक साथ काम किया था. इन फिल्मों की वजह से रानी बच्चन फैमिली के क्लोज भी आ चुकी थी. उस वक्त जया बच्चन भी रानी मुखर्जी को काफी ज्यादा पसंद करती थी. लेकिन शायद रानी मुखर्जी का बंगाली होना जया बच्चन को समझ नहीं आया और उन्होंने अभिषेक बच्चन की शादी के लिए मना कर दिया था.
साल 2014 में रानी मुखर्जी ने यशराज फिल्म्स के निर्देशक आदित्य चोपड़ा ( rani mukerji with aditya chopra ) के साथ सात फेरे लिए. दोनों ही अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं. उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम आदिरा चोपड़ा है.
Read More :
गूगल ने यूजर्स को दी एक नई पावर, जीमेल पर सब्जेक्ट लिखते ही AI तैयार कर देगा पूरा कंटेंट