गूगल ने यूजर्स को दी एक नई पावर, जीमेल पर सब्जेक्ट लिखते ही AI तैयार कर देगा पूरा कंटेंट

Muskan Baslas
3 Min Read

Google New AI Feature : बीते कई समय से गूगल कोई ना कोई नया फीचर ( google new feature ) अपने यूजर्स के लिए लाता रहता है. इससे पहले भी गूगल कई फीचर्स जैसे गूगल डॉक्स, जीमेल, चैट, स्लाइडर, गूगल वर्कस्पेस पर काम कर चुका है. ऐसे ना जाने कितने आइडिया आ चुके हैं जिसकी वज़ह से गूगल अपनी टॉप पाजीशन ( google on top position ) पर है. हाल ही में गूगल ने घोषणा की है कि वह जल्द ही नए फीचर लाने की तैयारी में है. गूगल चाहता है कि यूजर्स के लिए जीमेल का कंटेंट भी काफी आसानी से तैयार किया जा सके, गूगल ने यूजर्स को यह वादा किया था कि वह नया फीचर लेकर आएगा जो लोगों के लिए पूरी तरीके से सभी काम आसान कर देगा. इतना ही नहीं, यूजर्स गूगल डॉक्स में लिखे हुए कंटेंट को दोबारा से प्रूफ रीडिंग ( proofreading feature of google ) कर पाएंगे और उसे फिर से तैयार कर सकेंगे.

इसके साथ साथ गूगल बीते सालों से कई रचनात्मक फीचर्स ( google creative features ) भी लाने में लगा हुआ है. गूगल स्लाइडर में आप इमेज को ऑटो जेनरेट ( google auto features  )  कर पाएंगे और केवल इमेज ही नहीं बल्कि ऑडियो वीडियो के साथ भी गूगल काम करने में लगा हुआ है. गूगल इस फीचर को इस तरीके से डिजाइन करने वाला है कि यूजर्स किसी भी तरीके की कोई परेशानी ना हो.

बीते सालों में गूगल मीट फीचर लोगों को काफी पसंद आया था लोगों ने काफी ज्यादा वीडियो कॉल ( google meet ) किए थे और इस बार भी गूगल मीट में थोड़ा सुधार करने वाला है. अब कॉल करते वक्त आप बैकग्राउंड को चेंज कर पाएंगे. नए-नए बैकग्राउंड सेट करने की भी ऑप्शन मौजूद होगा. गूगल धीरे-धीरे अपने प्लेटफार्म पर एआई ( AI feature by google )  की मदद से काफी सारी सुविधाएं यूजर्स को उपलब्ध कराने वाला है.

हाल ही में गूगल ने अपना एक ब्लॉग पोस्ट ( google blogpost ) किया है जिसमें साफ-साफ लिखा है कि वह जल्द ही एक नया प्रोग्राम लॉन्च करेगा जिसकी शुरुआत अमेरिकन अंग्रेजी से होगी और धीरे-धीरे काफी सारे देशों की भाषाएं भी इसमें इंक्लूड कर दी जाएगी.

यह छोटे व्यवसाय, विद्यार्थियों, अध्यापकों के लिए काफी ज्यादा उपयोगी सिद्ध होग. गूगल अपने स्तर पर काम करने की तैयारी में है. कुछ लोगों को यह भी लग रहा होगा कि चैट जीपीटी ( chat GPT )  के आने से गूगल पर भारी असर पड़ता दिख रहा है. लोग चेट जीपीटी की तरफ काफी ज्यादा रुझान ले रहे हैं. इसलिए गूगल भी अपनी एप्लीकेशन को तैयार करने की पूरी प्लानिंग कर चुका है.

Read More : 

रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा के रिश्ते में पड़ी दरार, साथ दिखे करण जोहर

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *