ATM से कटे फटे नोट निकलते है तो नों टेंशन आसानी से ऐसे कर सकते हैं एक्सचेंज

Mukesh Saraswat
2 Min Read

आरबीआई का नियम कहता है कि एटीएम के नोट की जिम्मेदारी एटीएम में पैसे डालने वाली एजेंसी की नहीं होती नोट में अगर कोई खराबी हो तो इसकी जांच बैंक कर्मचारियों की तरफ से ही की जानी चाहिए

ऐसा कई बार होता है जब आपको एटीएम से रुपए निकालने जाते हैं और कटे फटे नोट बाहर आते हैं ऐसे में समझ नहीं आता कि इन नोट का क्या किया जाए अगर आपके साथ कभी ऐसा कुछ हो जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है आप इन नोटों को आसानी से बैंक में जाकर बदल सकते हैं

जानिए क्या कहता है आरबीआई का नियम

आरबीआई का नियम साफ कहता है कि अगर एटीएम से कटे फटे नोट निकालते हैं तो बैंक बदलने से इनकार नहीं कर सकता नोट बदलने के लिए बैंक में कोई लंबी प्रक्रिया नहीं है सभी बैंक अपने हर ब्रांच में लोगों के कटे-फटे नोट बदलेंगे और ऐसा सभी ग्राहकों के साथ किया जाएगा

नोट बदलने के नियम

एटीएम से निकले फटे नोट को आप उसे बैंक में ले जाकर जाइए जी बैंक से वह एटीएम लिंक है वहां जाकर आपको एक एप्लीकेशन लिखनी होगी जिसमें आपको पैसे निकालने की तारीख समय और जिसे एटीएम से निकला है उसका नाम मेंशन करना होगा एप्लीकेशन के साथ एटीएम से निकले इस स्लिप की कॉपी भी लगानी होती है अगर स्लिप नहीं निकली हो तो फिर मोबाइल पर आए ट्रांजैक्शन डिटेल की जानकारी देनी होगी आप जैसे ही बैंक में सारा विरोका देंगे आपको को हाथों हाथ दूसरे नोट बदल कर देंगे अप्रैल 2017 में आरबीआई ने अपनी एक गाइडलाइन में कहा कि बैंक गंदे नोट को बदलने से इनकार नहीं कर सकता

कटे फटे नोटों को लेकर आरबीआई के नियम

आरबीआई समय-समय पर कटे-फटे नोट को लेकर सर्कुलर जारी करता रहता है इस तरह के नोटों का आप आसानी से किसी बैंक ब्रांच या रिजर्व बैंक के कार्यालय में बदलवा सकते हैं रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक एक व्यक्ति एक

Share This Article
Follow:
Mukesh Saraswat is Editor and Chief in Bwood tadka .He has total experience of 5 years in Mass Communication Media.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *