ओमान : अरबी प्रायद्वीप के पूर्व-दक्षिण में स्थित एक मुस्लिम देश है जिसे आदिकारिक रूप से सल्तनत ओमान नाम से जानते है।
ओमान में अलग-अलग स्थानों पर भारतीयों के विवाह समारोह आयोजित करने के मामलों में पिछले साल के मुकाबले दोगुना इजाफा हुआ है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ओमान सल्तनत के विरासत एवं पर्यटन मंत्रालय के एक तर्जुमान ने कहा कि ओमान के अफसरान ने देश को हिन्दुस्तानी शादियों के लिए एक खूबसूरत और आकर्षक स्थान के तौर पर स्थापित करने की तैयारी कई साल पहले ही शुरू कर दी थी.
यह जगह बेहद खूबसूरत है यहाँ पर लोग अपनी शादी के सपने देखते है क्योकि यह जगह बहुत खूबसूरत है यहाँ पर शादी करने के बहुत से फायदे है एक ट्रैवल टूरिज्म कंपनी के मैनेजर ने बताया कि ओमान भारत से काफी नजदीक है और अन्य पसंदीदा जगहों के मुकाबले में भारत के लिए बेहतर एयरलाइन कनेक्टिविटी है. ओमान देश की खूबसूरती को देखने के लिए लाखो लोग आते है यहाँ पर बहुत से टूरिस्ट आते है। ओमान की खूबसूरती ही उस की पहचान है
ओमान किस के लिए प्रसिद्ध है ?
ओमान अपनी प्राचीन अफलाज ओसेस सिंचाई प्रणाली, सीढ़ीदार बागो , एडोब किले , बहुत सारी मस्जिदों , धारा घाटियों , धोव्स , उल्कापिंड और दुनिया के तीसरे सब से बड़े अल सेद के लिए प्रसिद्ध है। नौका , सुल्तान के स्वामित्व में। और ओमान की सफलता का कारण प्रवासियो के लिए एक समावेशी और सहायक वातावरण बनाने में उसकी उलेखनयी प्रयासो को दिया जा सकता है। देश की मजबूत अर्थव्य्वस्था, स्थिर राजनीतिक माहौल और सांस्कृतिक विविधता के प्रति प्रीतबध्दता ने इसे विदेशी पेशेवरो और परिवारों के लिए एक आकर्षक बना दिया है। भारतीय लोग अब विवाह समारोह के लिए ओमान को अपनी नई पसंद के तौर पर देख रहे हैं. आने वाले समय में भारतीयों के विवाह समारोह आयोजित करने के मामलों में और भी तेजी दर्ज की जा सकती है. ओमान अपनी कुदरती ख़ूबसूरती के लिए काफी मशहूर है. और बहुत से भारती यहाँ जा कर अपनी शादी कारण कहते है।