कानपुर टेस्ट का पहला दिन भले ही अय्यर और जडेजा के नाम रहा लेकिन इस टेस्ट के पहले दिन एक शख्स ने काफी सुर्खियां बटोरी। इस शख्स को लोग अब गुटखामैन की उपाधि दे रहे हैं। आपको बता दें कि कानपुर में गुटखा की कई फैक्ट्रियां है। ऐसे में लोग अब इस शख्स के वीडियो पर चुटकियां भी ले रहे हैं। कि गुटखा लैंड में किस तरह से कंपनियां अपने उत्पाद का प्रचार कर रहीं हैं।
इस शख्स के वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया में मीम्स की बाढ़ आ गई। लेकिन इससे पहले हम आपको बताते हैं कि किस तरह से ये शख्स फेमस हुआ । मैच के दौरान कैमरामैन दर्शकों के बीच कैमरा घुमाता है। इसी दौरान मुंह में गुटखा दबाए एक शख्स फोन में बात करते हुए नजर आता है।पहले तो कोई ध्यान नहीं देता लेकिन इस शख्स को जब पता चलता है कि उसे बड़ी स्क्रिन में दिखाया जाता है तो बिना गुटखा थूके फोन में बात करते हुए कानपुरिया अंदाज में हाथ लहराते हुए प्रतिक्रिया देता है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया। इसे लेकर तरह-तरह के मीम्स भी बनाकर शेयर होने लगे। पूर्व क्रिकेट वसीम जाफर ने भी फिल्म हेराफेरी के एक सीन के पिक्चर के जरिए मस्ती की। जाफर में उस पिक्चर में लिखा था.. ‘मुंह से सुपारी निकाल के बात कर रे बाबा’।
@koushi_yuvaan ने फैमिली मैन सीरीज के एक सीन को जिसमें मनोज बाजपेयी फोन पर बात करते दिखते हैं को यूज करते हुए लिखा कि, ‘दोनों की सेम एनर्जी है’.
@the_AnuBhavKr नाम के एक ट्विटर यूजर ने गैंग्स ऑफ वासेपुर का एक सीन लगाते हुए लिखा कि, ‘पान मसाला कंपनी अपने स्टार को दिखाते हुए कि पान मसाला का विज्ञापन कैसे किया जाता है ‘.
Pan Masala Company company showing their stars how to advertise the Pan Masala Add.#KanpurTest #INDvsNZ pic.twitter.com/Ctu4FJSYY2
— AnuBhav Kumar (@the_AnuBhavKr) November 25, 2021
I was about to ask where was the India New Zealand Test match being played and then I saw this photo. Thanks. pic.twitter.com/udsfntMYK3
— Anand Ranganathan (@ARanganathan72) November 25, 2021
any proof you wnat 🤓😁#KanpurTest pic.twitter.com/AeeVqd9OSg
— Vishal Chauhan (@Vishal_Blogs03) November 25, 2021
There can’t be a better ambassador of the City than this.#KanpurTest pic.twitter.com/h5QXhuVUez
— KOSH GUPTA 🇮🇳 (@koshgupta) November 25, 2021