दुनिया में एक बैंक ऐसा भी जहां पर पैसा जमा नहीं होता बल्कि प्रेमी जोड़ा करता है प्यार जमा..

Mahaveer Nagar
2 Min Read

दोस्तों दुनिया में ऐसी कई अजीब गरीब चीजे देखने को मिलती है. क्या आपने कोई ऐसा बैंक देखा है जिसमें एक ही पैसा जमा नहीं होता है. बल्कि वहां पर दो प्यार करने वालों को प्यार जमा होता है. जी हां दोस्तों इस बैंक का नामpp ‘लव बैंक’ है। हर साल वैलेंटाइन डे के मौके पर यहां खास एग्जीबिशन का आयोजन किया जाता है, जिसमें भारी भीड़ जमा होती हैं. सभी प्रेमी जोड़े अपनी-अपनी प्रेम कहानियां यहां जमा करते हैं.

आज हम जिस बैंक की बात करने जा रहे हैं, वैसे बैंक अभी तक भारत में नहीं हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि इस बैंक में पैसे नहीं, बल्कि प्रेम कहानियां जमा होती हैं. यह बैंकस्लोवाकिया के एक छोटे से शहर ‘बनस्का स्टीवनिका’ में स्थित है जहां पर प्रेमी जोड़ा आकर अपना प्यार का इजहार करता है.

यह ‘लव बैंक’ दुनिया की सबसे लंबी प्रेम कविता मरीना की याद में बनाया गया था .वर्ष 1844 में 2900 लाइनों में लिखी इस कविता को स्लोवाकिया के कवी ‘आंद्रेज स्लेड्कोविक’ ने लिखा था. जो कवी और ‘मारिया पिस्चलुवा’ के प्यार पर आधारित है.खबरों के मुताबिक , ये हर साल वेलेनटिन डे के दिन इस जगह पर एक ख़ास एक्सिबिशन का आयोजन किया जाता है.

दोस्तों यह बैंक मारिया के घर पर ही बनाया गया है हर साल वैलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़े अपने प्रेम की कहानी यहां जमा करते है .पूरे साल इसकी तैयारी चलती रही है. यहां एक लव मीटर भी लगा हैं. इस मीटर से प्रेमी जोड़े अपने बीच प्यार को नापते हैं.बता दें, लव बैंक में अपनी प्रेम कहानियां जमा करने को लेकर प्रेमी जोड़ों में काफी उत्साह रहता है. प्रेमी जोड़े पूरे साल वैलेंटाइन डे आने का इंतजार करते हैं.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *